बहराइच — कैसरगंज रेंज के मंझारा तौकली गाँव के बाहर एक भयानक भेड़िया हमला हुआ। रात को खेत में सो रही दंपती पर हमला हुआ और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का खुलासा होते ही ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने वन विभाग की टीम पर हल्ला बोल दिया और एसडीओ की गाड़ी भी तोड़ दी।
घटना का पूरा मामला
75 वर्षीय खेदन और उनकी पत्नी खेत में रात बिताने गए थे। सुबह उनका कोई पता न मिलने पर परिवार ने खोजबीन की। वहाँ दंपती का क्षत-विक्षत शव पाया गया। भेड़िए ने दोनों के ऊपरी हिस्सों को नोच-नोचकर खाया। उसी हमले में मीना देवी, धनपतिया और सेबरी नामक तीन अन्य लोग घायल भी हुए।
सूचना मिलने पर वन विभाग का दल एसडीओ राशिद जमील के नेतृत्व में पहुँचा, लेकिन ग्रामीणों ने गुस्से में आकर अधिकारी और कर्मचारियों पर पथराव व लाठी-डंडे बरसाए। आक्रोशित गाँव वालों ने विभागीय गाड़ी को तोड़ डाला और उन्हें भीतर पहुँचने नहीं दिया। इस हमले से पहले भी इलाके में एक नर भेड़िये को मारा गया था। लेकिन ग्रामीणों की नाराज़गी अभी शांत नहीं हुई थी।
आगे की कार्रवाई
वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर मुआयना किया। मृतकों और घायलों को अस्पताल भेजा गया। अधिकारियों का कहना है कि इस घटना की गहराई से जांच की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना स्थल को सील कर सुरक्षा बढ़ाने की तैयारी है ताकि आगे ऐसा न हो।