बहराइच जिले की शिवपुर क्षेत्र में सड़क मार्ग पर एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया। स्थिति: अजगर को देखकर दोनों ओर की ट्रैफिक ठहर गई। स्थानीय लोगों ने आवाज़ लगाई और वन विभाग को सूचना दी।
वन विभाग की टीम मौके पर देर से पहुंची। लोगों ने स्वयं पहल करते हुए अजगर को सड़क से हटाया।
अजगर की उपस्थिति से स्थानीय लोग भयभीत थे।
गुप्ता धर्म कांटा के पास इमामगंजनानपारा मार्ग पर एक बड़ा अजगर सड़क पर देखा गया।
अजगर की उपस्थिति से सड़क पर आनेजाने वाले वाहन व यात्रियों की आवाजाही रुकी हुई रही। दोनों ओर से सड़क जाम हो गया।
वन विभाग की स्थिति: घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना की, लेकिन विभाग का कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।
वन विभाग न आने पर ग्रामीणों ने मिलकर अजगर को सड़क से हटाया, ताकि यातायात फिर से बहाल हो सके।