टीवी लवर्स के बीच इन दिनों 'बिग बॉस 19' को लेकर ज़बरदस्त बज़ बना हुआ है। सलमान खान के इस पॉपुलर रियलिटी शो के नए सीजन का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है।
एंटरटेनमेंट: टेलीविज़न जगत का सबसे बड़ा और विवादास्पद रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार चर्चा का विषय है सीजन 10 की विवादित कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा, जिन्हें शो से जबरन निकाला गया था। अब खबरें हैं कि उन्हें बिग बॉस 19 के लिए दोबारा न्योता दिया गया है। यह वही प्रियंका हैं जिनके बारे में सलमान खान ने साफ तौर पर कहा था कि यदि वे शो में लौटती हैं, तो वह कलर्स टीवी के साथ काम नहीं करेंगे।
बिग बॉस 19 को लेकर बढ़ी उत्सुकता
बिग बॉस 19 को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। सलमान खान इस बार भी शुरुआती तीन महीनों के लिए शो को होस्ट करेंगे, जबकि उसके बाद अन्य सेलेब्रिटी होस्ट्स कमान संभाल सकते हैं। इसी बदलाव को ध्यान में रखते हुए, मेकर्स एक्स-कंटेस्टेंट्स को भी शो में वापस लाने की योजना बना रहे हैं। इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें प्रियंका जग्गा ने दावा किया है कि उन्हें बिग बॉस 19 में हिस्सा लेने का प्रस्ताव मिला है। उन्होंने फेसबुक पर इस बात का जिक्र किया, जिससे फैंस के बीच चर्चा तेज हो गई है।
कौन हैं प्रियंका जग्गा और क्यों हुई थीं बाहर?
प्रियंका जग्गा बिग बॉस 10 का हिस्सा थीं और अपनी आक्रामक भाषा, झगड़ों और व्यवहार की वजह से वह सीजन की सबसे विवादित कंटेस्टेंट बन गई थीं। उनकी कई सह-प्रतियोगियों से बहस और बदतमीजी के चलते, आखिरकार सलमान खान ने शो के दौरान उन्हें घर से बाहर निकालने की घोषणा की थी. सलमान खान ने उस समय कहा था,
'अगर प्रियंका इस शो में वापस आती हैं, तो मैं कलर्स टीवी के साथ दोबारा काम नहीं करूंगा।'
उनका यह बयान इतना चर्चित हुआ कि आज भी बिग बॉस के इतिहास के सबसे विवादास्पद क्षणों में गिना जाता है।
क्या बिग बॉस 19 में फिर होगी प्रियंका की एंट्री?
अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या सलमान खान अपने पुराने बयान से पीछे हटेंगे या फिर प्रियंका की एंट्री उस समय होगी जब वह शो को होस्ट नहीं कर रहे होंगे? सूत्रों के अनुसार, बिग बॉस 19 लगभग 5 महीने तक चलने वाला है, जिसमें पहले तीन महीने सलमान खान होस्ट करेंगे और बाद के समय में अलग-अलग मेहमानों को होस्टिंग की जिम्मेदारी दी जाएगी। यही वह समय हो सकता है जब प्रियंका शो में दोबारा कदम रखें।