Columbus

CM योगी ने ‘नमो युवा रन’ का शुभारंभ किया, नशामुक्ति और GST सुधार पर दिया जोर

CM योगी ने ‘नमो युवा रन’ का शुभारंभ किया, नशामुक्ति और GST सुधार पर दिया जोर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नशामुक्त भारत के लिए ‘नमो मैराथन’ का शुभारंभ किया। उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म को दीपावली का गिफ्ट बताया और कहा कि इससे महंगाई कम होगी, बाजार मज़बूत होगा और नए रोजगार सृजन में मदद मिलेगी।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित “नमो युवा रन” का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म की सराहना करते हुए इसे देश और प्रदेश के गरीबों, युवाओं और आम उपभोक्ताओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। सीएम योगी ने कहा कि नई जीएसटी प्रणाली से महंगाई कम होगी, छात्रों को शिक्षण सामग्री सस्ती मिलेगी और हर व्यक्ति की खरीद क्षमता बढ़ेगी।

जीएसटी रिफॉर्म से गरीब और युवा लाभान्वित होंगे

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित जीएसटी रिफॉर्म 22 सितंबर से पूरे देश में लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “इस रिफॉर्म के तहत दूध, दही, घी, पनीर और अन्य आवश्यक वस्तुओं पर छूट दी गई है। वहीं नशे और फिजूलखर्ची पर अधिक टैक्स लगाया गया है। यह कदम गरीबों को राहत देने और युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में अहम है।”

सीएम योगी ने युवाओं के लिए बाइक, कार, घर और निर्माण सामग्री जैसे सीमेंट, स्टील पर छूट का भी जिक्र किया। उनका कहना था कि इससे न केवल युवाओं की जीवनशैली सशक्त होगी, बल्कि नए रोजगार और आर्थिक अवसर भी उत्पन्न होंगे।

नमो युवा रन कार्यक्रम से नशामुक्ति का संदेश

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कालिदास मार्ग से 1090 चौराहे तक मैराथन का उद्घाटन किया। उन्होंने युवाओं को भारत माता की जय के जयकारों से प्रेरित किया और नशामुक्ति की अपील की। सीएम योगी ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र के विकास में अहम भूमिका निभाती है और इसे सकारात्मक दिशा में बढ़ाना आवश्यक है।

उन्होंने जोर देकर कहा, “युवाओं को नशे और बुराइयों से दूर रहना चाहिए। नमो मैराथन इस दिशा में एक सशक्त संदेश है, जो अनुशासन और शालीनता की सीख देता है।”

सेवा पखवाड़ा और विकसित भारत अभियान शुरू 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर 2 अक्टूबर तक पूरे देश में ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है। इस दौरान स्वस्थ नारी, सशक्त समाज, सामाजिक समानता, और नागरिक कर्तव्यों के पालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसी पहल के तहत उत्तर प्रदेश ने ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ अभियान की शुरुआत की है, जिसे प्रदेश के युवाओं, किसानों, श्रमिकों, व्यापारियों और बुद्धिजीवियों का अपार समर्थन प्राप्त है।

सीएम ने आत्मनिर्भरता को विकसित राष्ट्र की कुंजी बताते हुए कहा कि स्वस्थ और जागरूक समाज ही मजबूत राष्ट्र का आधार है। उन्होंने कहा कि ‘नमो मैराथन’ जैसी पहलों से समाज में नई ऊर्जा और दिशा का संचार होता है।

कार्यक्रम में सीएम और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद

नमो युवा रन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, मेयर सुषमा खर्कवाल, विधायक योगेश शुक्ला, डॉ. नीरज बोरा और ओपी श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सीएम ने कार्यक्रम में युवाओं से अनुशासन और समर्पण के साथ भाग लेने का आग्रह किया।

Leave a comment