Pune

Diljit Dosanjh की फिल्म 'Punjab 95' का पोस्टर रिलीज, विवादों के बीच पहचान पाना हुआ मुश्किल

Diljit Dosanjh की फिल्म 'Punjab 95' का पोस्टर रिलीज, विवादों के बीच पहचान पाना हुआ मुश्किल

सरदार जी 3 की कंट्रोवर्सी और बॉर्डर 2 की चर्चाओं के बीच दिलजीत दोसांझ ने अपनी लंबे समय से अटकी फिल्म 'पंजाब 95' को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।

एंटरटेनमेंट: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) एक बार फिर अपनी फिल्म ‘Punjab 95’ को लेकर चर्चा में हैं। लंबे समय से विवादों में फंसी इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता को एक बार फिर बढ़ा दिया है। फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा (Jaswant Singh Khalra) की जिंदगी पर आधारित है, जिसमें दिलजीत उनके किरदार में नजर आएंगे। पोस्टर में दिलजीत का लुक इतना अलग है कि उन्हें पहचान पाना तक मुश्किल हो रहा है।

पोस्टर में दिलजीत दोसांझ का डरावना अवतार

दिलजीत दोसांझ ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह बेहद डिस्टर्बिंग अंदाज में नजर आ रहे हैं। पोस्टर ब्लैक एंड व्हाइट में है और इसमें दिलजीत के हाथ बंधे हुए हैं और वह लटके हुए दिखाई दे रहे हैं। यह लुक जसवंत सिंह खालरा के उस दौर की कहानी बयां करता है, जब उन्होंने पंजाब में मानवाधिकार उल्लंघन और अवैध हत्याओं के खिलाफ आवाज उठाई थी।

इस पोस्टर ने दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर फिर से जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। दिलजीत ने खुद भी इस फिल्म को लेकर कहा था कि ये कहानी लोगों तक पहुंचनी चाहिए, चाहे कितनी भी देरी हो जाए।

सेंसर बोर्ड ने लगाए थे 127 कट, 2 साल से अटकी थी रिलीज

‘Punjab 95’ को लेकर सबसे बड़ा विवाद तब खड़ा हुआ जब सेंसर बोर्ड (CBFC) ने फिल्म में 127 कट लगाने के निर्देश दिए। सेंसर बोर्ड का कहना था कि फिल्म का विषय बहुत संवेदनशील (Sensitive) है और इससे पंजाब पुलिस व अन्य मुद्दों पर गलत संदेश जा सकता है। CBFC ने सुझाव दिया था कि फिल्म से ‘पंजाब’ शब्द हटाया जाए और 'पंजाब पुलिस' की जगह केवल 'पुलिस' लिखा जाए। साथ ही फिल्म से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र भी हटाने के निर्देश दिए गए। इसी वजह से इस फिल्म को बीते दो सालों से होल्ड पर रखा गया था।

क्यों बनी 'Punjab 95' इतनी विवादित?

‘Punjab 95’ मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा की सच्ची घटना पर आधारित है। खालरा ने 1980 और 1990 के दशक में पंजाब में पुलिस द्वारा किए गए अवैध दाह संस्कार और फर्जी मुठभेड़ों का खुलासा किया था। उन्होंने हजारों ऐसे शवों के दस्तावेज़ पेश किए, जिन्हें गुमनाम तरीके से जलाया गया था।उनके इसी खुलासे के बाद जसवंत सिंह खालरा खुद लापता हो गए और बाद में उनकी हत्या कर दी गई। फिल्म इसी दर्दनाक और सच्ची कहानी को दुनिया के सामने लाने की कोशिश है।

टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होना था प्रीमियर

दिलजीत दोसांझ की इस फिल्म का प्रीमियर 2023 में टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में तय था, लेकिन सेंसरशिप के चलते अंतिम समय पर इसे रोक दिया गया। फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला और निर्देशक हनी तेहरान ने इसे आरएसवीपी मूवीज के तहत प्रोड्यूस किया है। निर्देशक का साफ कहना है कि फिल्म की कहानी पंजाब से जुड़ी है, ऐसे में पंजाब शब्द हटाना खुद फिल्म की सच्चाई के साथ अन्याय होगा।

दिलजीत दोसांझ हाल ही में अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर भी विवादों में रहे, जो भारत में रिलीज नहीं हो पाई। इसके बावजूद फिल्म ने विदेशों में अच्छा प्रदर्शन किया। इसके अलावा वह जल्द ही ‘बॉर्डर 2’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। ऐसे में ‘Punjab 95’ दिलजीत के लिए एक बेहद गंभीर और जिम्मेदार प्रोजेक्ट माना जा रहा है।

Leave a comment