तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। शहर के प्रतिष्ठित शास्त्री भवन स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय को RDX से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी एक ई-मेल के जरिए भेजी गई, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
ED: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate - ED) के कार्यालय में शुक्रवार को हड़कंप मच गया, जब एक धमकी भरा ई-मेल प्राप्त हुआ। इस मेल में दावा किया गया कि ED ऑफिस को RDX से उड़ाया जाएगा, और धमकी देने वाले ने खुद को ‘MPL Rao’ और ‘CPI-Mao’ संगठन से जुड़ा बताया है। ईमेल में यह भी कहा गया कि धमकी तमिलनाडु मंत्री KN नेहरू से जुड़े एक मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर दी जा रही है।
ईडी ऑफिस को मिली धमकी, मचा हड़कंप
यह धमकीभरा ई-मेल चेन्नई के शास्त्री भवन स्थित ईडी ऑफिस के आधिकारिक मेल पर प्राप्त हुआ। ईमेल में साफ तौर पर लिखा गया था कि कार्यालय को RDX विस्फोटक से उड़ाया जाएगा। जैसे ही ईडी अधिकारियों ने यह मेल देखा, तुरंत पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को इसकी जानकारी दी गई। कुछ ही देर में मौके पर चेन्नई पुलिस, बम निरोधक दस्ते (Bomb Disposal Squad) और साइबर सेल की टीम पहुंच गई। पूरे परिसर की सुरक्षा को कड़ा कर दिया गया और जांच शुरू कर दी गई है।

KN नेहरू केस से जुड़ी बताई गई धमकी
ई-मेल में धमकी देने वाले ने स्पष्ट रूप से लिखा कि यह धमकी “KN नेहरू केस” को लेकर दी जा रही है। दरअसल, ईडी तमिलनाडु के नगर प्रशासन मंत्री KN नेहरू और उनकी कंपनी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान ईडी को कैश-फॉर-जॉब (Cash-for-Job Scam) यानी नौकरी के बदले रिश्वत के एक बड़े घोटाले की जानकारी मिली थी।
इस घोटाले में सरकारी पदों के लिए भारी रकम की लेनदेन का खुलासा हुआ था। इस सिलसिले में ईडी ने 232 पन्नों की रिपोर्ट तैयार की थी और इसे आगे की जांच के लिए तमिलनाडु पुलिस को भेजा था।
धमकी भरे ईमेल में भेजने वाले ने खुद को “MPL Rao” नाम से संबोधित किया और दावा किया कि वह CPI-Mao (कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया - माओवादी) से जुड़ा है। ईमेल में कुछ ईडी अधिकारियों के नाम, ELCOT केस से संबंधित दस्तावेज़ों, और एनकाउंटर की धमकियों का भी उल्लेख किया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने इस मेल को बेहद गंभीरता से लिया है, क्योंकि यह संगठित नक्सली नेटवर्क या आतंकी संगठनों की रणनीति से जुड़ा हो सकता है।











