Pune

ईशा मालवीय ने 'लाफ्टर शेफ्स 2' में अपने दोनों एक्स के साथ किया 'शेकी शेकी' डांस, फैंस बोले- 'क्या मस्त केमिस्ट्री है!'

ईशा मालवीय ने 'लाफ्टर शेफ्स 2' में अपने दोनों एक्स के साथ किया 'शेकी शेकी' डांस, फैंस बोले- 'क्या मस्त केमिस्ट्री है!'

समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार इन दिनों पॉपुलर रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' में नजर आ रहे हैं। इस शो का ग्रैंड फिनाले अब से करीब तीन हफ्ते बाद होने वाला है।

एंटरटेनमेंट: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस ईशा मालवीय एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह कोई सीरियल नहीं, बल्कि रियलिटी शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' है, जहां वह बतौर गेस्ट एपियरेंस आईं और उन्होंने अपने दोनों एक्स बॉयफ्रेंड्स अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल के साथ मस्तीभरा डांस किया। इस शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ईशा अपने सुपरहिट गाने 'शेकी शेकी' के स्टेप्स दोनों एक्टर्स को सिखाती नजर आ रही हैं।

ईशा, अभिषेक और समर्थ की ऑन-स्क्रीन बॉन्डिंग देखकर फैंस काफी एंटरटेन हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि जो बीत गई सो बात गई, अब तो मस्ती करो!

'लाफ्टर शेफ्स 2' के प्रोमो में ईशा और अभिषेक की ट्यूनिंग ने लूटी महफिल

प्रोमो की शुरुआत में अभिषेक कुमार ईशा मालवीय को उनके गाने 'शेकी शेकी' के लिए बधाई देते हैं और कहते हैं- कॉन्ग्राचुलेशन फॉर शेकी शेकी सॉन्ग एंड ऑल द बेस्ट। इस पर ईशा मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर धन्यवाद देती हैं। दोनों के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक और मजाकिया अंदाज दर्शकों को 'बिग बॉस' के दिनों की याद दिला रहा है, जब दोनों का रिलेशनशिप चर्चा में था।

इसके बाद शो के होस्ट कृष्णा अभिषेक अभिषेक कुमार से कहते हैं कि वह 'शेकी शेकी' डांस स्टेप करके दिखाएं। पहले तो अभिषेक कहते हैं कि मुझसे नहीं होगा, लेकिन जैसे ही ईशा खुद स्टेप सिखाने उतरती हैं, अभिषेक भी कोशिश करते हैं। इस दौरान दोनों के बीच मस्ती और स्माइल देखने लायक है।

समर्थ जुरेल भी नहीं बचे डांस से, बोले- मुझे आता है ये!

शो के दूसरे हिस्से में कृष्णा अभिषेक समर्थ जुरेल के पास जाते हैं और उनसे पूछते हैं, आपको भी सीखना है क्या? इस पर समर्थ कहते हैं, "मुझे आता है ये!" और फिर ईशा के साथ मिलकर वह भी डांस करते नजर आते हैं। दिलचस्प बात ये है कि जहां एक तरफ अभिषेक और ईशा का रिश्ता चर्चा में रहा, वहीं समर्थ और ईशा भी अपने रिलेशन को लेकर काफी सुर्खियों में थे।

अब दोनों एक्स बॉयफ्रेंड एक ही स्टेज पर ईशा के साथ मस्ती कर रहे हैं, तो फैंस भी कह रहे हैं कि "कितनी पॉजिटिव एनर्जी है तीनों में, पुरानी बातें भूलकर सब स्माइल में।

'शेकी शेकी' पर सबने लगाए ठुमके, ईशा ने कहा- ये क्या कर दिया स्टेप का?

ईशा मालवीय न सिर्फ अभिषेक और समर्थ को, बल्कि शो के होस्ट कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह और बाकी कॉमेडियंस को भी अपने हिट सॉन्ग 'शेकी शेकी' के ट्रेडिंग डांस स्टेप सिखाती हैं। सभी एक लाइन में खड़े होकर ईशा के स्टेप्स फॉलो करते हैं। हालांकि, कॉमेडियन कृष्णा अपने अंदाज में कुछ अलग हरकत कर बैठते हैं। जब ईशा कहती हैं, "ये क्या कर दिया स्टेप का?" तो कृष्णा मजाकिया अंदाज में कहते हैं, "इतना बड़ा मैंने ये स्टेप ले लिया!" और स्टेज पर मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंस पड़ते हैं।

'लाफ्टर शेफ्स 2' का यह प्रोमो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस कह रहे हैं कि यह एपिसोड सबसे ज्यादा मसालेदार और एंटरटेनिंग होगा। एक यूजर ने लिखा- ईशा मालवीय दोनों एक्स के साथ मस्ती कर रही हैं, ये देखना मजेदार होगा। दूसरे ने लिखा- ये एपिसोड ब्लॉकबस्टर है, जितनी भी लड़ाइयां हुईं, सब खत्म... अब सिर्फ मस्ती।

Leave a comment