Pune

Honeymoon Murder Case: एक महीने से जेल में बंद सोनम, अब होगी कौशल विकास की ट्रेनिंग शुरू

Honeymoon Murder Case: एक महीने से जेल में बंद सोनम, अब होगी कौशल विकास की ट्रेनिंग शुरू

हनीमून मर्डर केस में आरोपी सोनम रघुवंशी एक महीने से जेल में है। वह पति की हत्या पर कुछ नहीं बोलती, परिवार से दूरी बनाई है और अब जेल में सिलाई व स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी।

Sonam Case Update: मेघालय के चर्चित हनीमून मर्डर केस में आरोपी सोनम रघुवंशी को जेल में एक महीना हो गया है। इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में गिरफ्तार सोनम अब जेल के माहौल में खुद को ढाल चुकी है। वह अन्य महिला कैदियों के साथ सामान्य व्यवहार कर रही है और जेल मैनुअल के सभी नियमों का पालन कर रही है।

सुबह समय पर उठना और नियमों का पालन

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, सोनम हर दिन सुबह समय पर उठती है और जेल के निर्धारित नियमों के अनुसार अपनी दिनचर्या पूरी करती है। जेल में रहते हुए वह एक विचाराधीन महिला कैदी के तौर पर दूसरे दो महिला कैदियों के साथ अपना समय साझा कर रही है।

पति की हत्या पर नहीं करती कोई बात

सोनम रघुवंशी फिलहाल किसी से भी अपने पति की हत्या या अपने वैवाहिक जीवन के बारे में बात नहीं करती है। जेल प्रशासन और महिला कैदियों के अनुसार, वह पूरी तरह चुप रहती है और इस संवेदनशील विषय पर बातचीत से साफ इनकार कर देती है। उसकी चुप्पी ने जेल स्टाफ और बाकी कैदियों को भी हैरान किया है।

कौशल विकास के लिए तैयार की जा रही योजना

हालांकि सोनम को अभी जेल के अंदर कोई विशेष काम नहीं सौंपा गया है, लेकिन जेल प्रशासन ने उसके लिए सिलाई और अन्य कौशल विकास से जुड़े कार्यों की योजना बनाई है। इसका उद्देश्य उसे जेल अवधि के दौरान मानसिक रूप से व्यस्त और व्यावसायिक रूप से दक्ष बनाए रखना है।

परिवार से कोई संपर्क नहीं

जेल प्रशासन के अनुसार, सोनम को परिवार से मिलने या फोन पर बात करने की अनुमति है, लेकिन उसने अब तक किसी भी परिजन से मुलाकात या संपर्क नहीं किया है। यह भी संकेत देता है कि वह अपने परिवार से दूरी बना चुकी है। परिवार से दूरी और निजी जीवन पर चुप्पी उसके वर्तमान मानसिक स्थिति को दर्शाते हैं।

जेल प्रशासन की निगरानी में रह रही सोनम

सोनम जेल के उस हिस्से में रखी गई है जो वार्डन कार्यालय के पास है। इसका मकसद यह है कि जेल प्रशासन उसकी गतिविधियों पर निगरानी रख सके। चूंकि वह एक हाई प्रोफाइल केस में आरोपी है, ऐसे में जेल स्टाफ उसके व्यवहार पर विशेष ध्यान दे रहा है।

कैदियों के साथ बना रही सामंजस्य

जानकारी के मुताबिक, सोनम धीरे-धीरे अन्य महिला कैदियों के साथ घुल-मिल रही है। शुरू में वह शांत और अलग-थलग रहती थी, लेकिन अब वह सामान्य बातचीत करने लगी है। हालांकि, अपनी निजी जिंदगी और केस से जुड़ी किसी बात पर अब भी पूरी तरह मौन है।

क्या है पूरा मामला

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी की शादी हाल ही में हुई थी और दोनों हनीमून पर मेघालय गए थे। वहीं राजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जांच में सामने आया कि यह कोई दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या का मामला है। पुलिस ने इस मामले में सोनम को गिरफ्तार किया और वह तब से न्यायिक हिरासत में है।

Leave a comment