Pune

मन्नारा चोपड़ा की सोशल मीडिया पर इमोशनल वापसी, कहा- 'जब आप अपनी दुनिया खो चुके हों तो...'

मन्नारा चोपड़ा की सोशल मीडिया पर इमोशनल वापसी, कहा- 'जब आप अपनी दुनिया खो चुके हों तो...'

टीवी एक्ट्रेस मन्नारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का पिछले महीने निधन हो गया था। पिता के निधन के बाद मन्नारा काफी मुश्किल दौर से गुजर रही थीं। अब उनके जाने के कुछ हफ्ते बाद मन्नारा ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट शेयर किया।

Mannara Chopra Post: मनोरंजन जगत की चर्चित अभिनेत्री मन्नारा चोपड़ा बीते कुछ हफ्तों से सोशल मीडिया से दूर थीं। इसकी वजह थी उनके पिता रमन राय हांडा का निधन, जिनका देहांत 16 जून 2025 को हुआ था। पिता के गुजर जाने के इस कठिन दौर के बाद अब मन्नारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी वापसी की है। उन्होंने इमोशनल नोट लिखते हुए अपने दिल का हाल साझा किया और फैंस को सपोर्ट के लिए धन्यवाद कहा।

पिता के निधन के बाद सोशल मीडिया पर मन्नारा की पहली पोस्ट

मन्नारा चोपड़ा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आइवरी कलर के खूबसूरत लहंगे में अपनी तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा- जब आप अपनी दुनिया खो चुके हों तो बहादुर कैसे बनें? इस नोट में उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए लिखा कि उनके पापा ने उन्हें हर परिस्थिति में मजबूती से खड़ा होना सिखाया है। 

उन्होंने आगे लिखा- उन्होंने मुझे आगे बढ़ने के लिए पाला-पोसा, दर्द में शालीनता और उद्देश्य में शक्ति के साथ। मैं दोबारा पोस्ट इसलिए कर रही हूं क्योंकि यह मेरा काम है, इसका मेरे आगे बढ़ने से कोई लेना-देना नहीं।

फैंस और सेलेब्स से मिल रहा खूब प्यार

मन्नारा की इस पोस्ट पर उनके फैंस और इंडस्ट्री के साथी कलाकारों ने जमकर सपोर्ट और हिम्मत दी। एक यूजर ने लिखा, आपको देखकर बहुत खुशी हुई, तो वहीं दूसरे ने कहा, आप बहुत मजबूत हैं मन्नारा। 'बिग बॉस ओटीटी 2' फेम बेबिका धुर्वे ने भी कमेंट कर मन्नारा को हौसला दिया और लिखा- आप एक अमेजिंग सोल हैं... भगवान आपका भला करे, हिम्मत रखें।

कुछ दिन पहले मन्नारा ने एक और पोस्ट के जरिए उन सभी लोगों का आभार जताया था जिन्होंने इस कठिन समय में उनका और उनके परिवार का साथ दिया। उस पोस्ट में मन्नारा ने लिखा था- इस मुश्किल समय में आपने मुझे और मेरे परिवार को जो प्यार और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं। अब मैं दिल से ग्रेटिट्यूड के साथ काम फिर से शुरू कर रही हूं।

मन्नारा चोपड़ा के पिता का 16 जून को हुआ था निधन

मन्नारा चोपड़ा की चचेरी बहन और इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भी अपने चाचा के निधन पर इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शोक जताया था। प्रियंका ने अपनी स्टोरी में लिखा था- आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे रमन अंकल (फूफाजी)। रेस्ट इन पीस, ओम शांति। गौरतलब है कि मन्नारा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून 2025 को निधन हो गया था। वे 72 वर्ष के थे। पिता के निधन की जानकारी खुद मन्नारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए दी थी। 

उन्होंने लिखा था- बेहद दुख और पीड़ा के साथ हम अपने प्यारे पिता के निधन की सूचना दे रहे हैं, जो 16/06/2025 को हमें छोड़कर स्वर्ग सिधार गए। वह हमारे परिवार के लिए शक्ति का स्तंभ थे। मन्नारा ने अपने नोट में साफ कहा कि सोशल मीडिया पर एक्टिव होना या पोस्ट शेयर करना यह नहीं दर्शाता कि वो अपने गम से बाहर आ चुकी हैं। 

उन्होंने लिखा- मैं काम पर लौट रही हूं क्योंकि ये मेरा प्रोफेशन है। अपने पापा से मैंने यही सीखा कि कठिन से कठिन समय में भी इंसान को अपने कर्तव्य और आत्म-सम्मान के लिए खड़ा रहना चाहिए।

Leave a comment