Pune

ICC Player of the Month June 2025: रबाडा और मार्करम का जलवा, निसांका ने दी कड़ी टक्कर

ICC Player of the Month June 2025: रबाडा और मार्करम का जलवा, निसांका ने दी कड़ी टक्कर

आईसीसी ने जून महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिए तीन खिलाड़ियों को नामांकित किया है। इस सूची में दक्षिण अफ्रीका के दो सितारे — एडेन मार्करम और कगिसो रबाडा शामिल हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जून 2025 के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए जिन तीन खिलाड़ियों को नामांकित किया है, उसमें दक्षिण अफ्रीका का दबदबा साफ नजर आ रहा है। ताजा ऐलान के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम और कगिसो रबाडा के अलावा श्रीलंका के स्टार बल्लेबाज पाथुम निसांका को इस पुरस्कार की रेस में जगह दी गई है।

दक्षिण अफ्रीका ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऐतिहासिक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया था। इस खिताब में अहम योगदान देने वाले मार्करम और रबाडा की नामांकन पूरी तरह जायज लगती है। वहीं, श्रीलंका की तरफ से निसांका का प्रदर्शन भी शानदार रहा, जिसने बांग्लादेश के खिलाफ अपनी टीम को सीरीज जिताने में बड़ा रोल निभाया।

एडेन मार्करम की यादगार पारी

एडेन मार्करम ने WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की जीत की कहानी लिखने में जबरदस्त योगदान दिया। पहली पारी में भले ही वह खाता भी नहीं खोल पाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने असली कमाल दिखाया। 207 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 136 रन बनाकर उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को चौथी पारी में 282 रनों के मुश्किल लक्ष्य तक पहुंचाया।

उस पारी में उनकी साझेदारियां भी बेहद अहम रहीं — पहले वियान मुल्डर के साथ 61 रन और फिर कप्तान तेम्बा बावुमा के साथ 147 रनों की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया के जीत के मंसूबों पर पानी फेर दिया। मार्करम का यह धैर्य और क्लासिक शॉट सिलेक्शन ने उन्हें जून का प्लेयर ऑफ द मंथ का प्रबल दावेदार बना दिया है।

कगिसो रबाडा की घातक गेंदबाजी

दक्षिण अफ्रीका के लिए रबाडा एक बार फिर मैच-विनर साबित हुए। फाइनल मुकाबले में उन्होंने कुल 9 विकेट झटके। पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 4। रबाडा की तेज गेंदबाजी ने ऑस्ट्रेलिया को दोनों पारियों में क्रमशः 212 और 207 रनों पर समेट दिया। सबसे खास बात यह रही कि इसी मैच में रबाडा ने अपने करियर में 17वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया और दक्षिण अफ्रीका के महान गेंदबाज एलन डोनाल्ड के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया। उनकी आक्रामकता और सटीक लाइन-लेंथ ने उन्हें जून के टॉप परफॉर्मर्स में शामिल कर दिया।

पाथुम निसांका का श्रीलंकाई जलवा

श्रीलंका के युवा बल्लेबाज पाथुम निसांका भी इस दौड़ में किसी से पीछे नहीं रहे। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में उन्होंने अपनी टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। गॉल में खेले गए पहले टेस्ट में निसांका ने 256 गेंदों पर 187 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसमें 23 चौके और एक छक्का शामिल था। हालांकि मैच ड्रॉ रहा, लेकिन उनकी बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हुई।

इसके बाद कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी निसांका ने बल्ले से जलवा बिखेरा। पहली पारी में 158 रन बनाकर टीम को मजबूत आधार दिया और श्रीलंका ने यह टेस्ट जीतकर सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। निसांका को न सिर्फ प्लेयर ऑफ द मैच, बल्कि प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी मिला।

ICC अवॉर्ड का एलान जल्द

अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि जून महीने का ICC प्लेयर ऑफ द मंथ आखिर किसके सिर सजेगा। मार्करम की मैच जिताऊ पारी, रबाडा की घातक गेंदबाजी या निसांका की लगातार दो शतकीय पारियां — तीनों ही खिलाड़ियों ने जून में बेमिसाल प्रदर्शन किया है। ICC कुछ ही दिनों में वोटिंग और इंटरनल पैनल के आधार पर विजेता का एलान करेगी। क्रिकेट फैंस अभी से बहस में जुट गए हैं कि किसका प्रदर्शन ज्यादा शानदार रहा।

Leave a comment