Pune

IND vs ENG Women ODI Series 2025: इंग्लैंड ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, सोफी एक्लेस्टोन की हुई वापसी

IND vs ENG Women ODI Series 2025: इंग्लैंड ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, सोफी एक्लेस्टोन की हुई वापसी

एक तरफ जहां भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है, वहीं दूसरी ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच बहुप्रतीक्षित तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज़ 16 जुलाई से होने वाला है। इससे पहले इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस टीम में अनुभवी गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन की जोरदार वापसी हुई है, जबकि युवा बल्लेबाज माइया बाउशियर को भी मौका मिला है।

इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 2-0 से पिछड़ने के बाद तीसरे मुकाबले में वापसी जरूर मिली, लेकिन वनडे फॉर्मेट में टीम अपने पुराने अनुभव और संतुलन को ध्यान में रखते हुए मैदान में उतरना चाहती है।

सोफी एक्लेस्टोन की वापसी

इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी राहत यह रही है कि बाएं हाथ की स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन वनडे टीम में लौट आई हैं। एक्लेस्टोन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में हुई सीरीज से ब्रेक लिया था, लेकिन अब वो पूरी तरह फिट हैं और भारत जैसी मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप के खिलाफ उन्हें तुरुप का इक्का माना जा रहा है।एक्लेस्टोन दुनिया की सबसे खतरनाक स्पिन गेंदबाजों में गिनी जाती हैं और उनका अनुभव इंग्लैंड के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है।

नेट साइवर-ब्रंट की फिटनेस बनी चिंता, लेकिन वापसी की उम्मीद

इंग्लैंड की नियमित कप्तान नेट साइवर-ब्रंट टी20 सीरीज के अंतिम तीन मुकाबलों से बाहर हैं। उन्हें पीठ की चोट से जूझते देखा गया था। हालांकि, ईसीबी को उम्मीद है कि वह वनडे सीरीज से पहले फिट होकर मैदान में उतरेंगी। उनके लौटने से इंग्लैंड की बैटिंग और मिडिल-ओवर बॉलिंग दोनों को मजबूती मिलेगी।अगर साइवर फिट नहीं हो पातीं, तो कप्तानी का जिम्मा एक बार फिर हीथर नाइट के कंधों पर जा सकता है, जो टीम की सीनियर खिलाड़ी भी हैं।

टी20 सीरीज में नेट साइवर के स्थान पर टीम में शामिल की गई युवा बल्लेबाज माइया बाउशियर ने सेलेक्टर्स को प्रभावित किया है। इसी कारण उन्हें वनडे स्क्वाड में भी जगह दी गई है। बाउशियर की आक्रामक बल्लेबाजी और बेहतर आउटफील्डिंग उन्हें इंग्लैंड के लिए एक संभावित X फैक्टर बना सकती है।

भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज का कार्यक्रम

  • पहला वनडे: 16 जुलाई 2025 – साउथैम्प्टन
  • दूसरा वनडे: 19 जुलाई 2025 – लॉर्ड्स
  • तीसरा वनडे: 22 जुलाई 2025 – चेस्टर-ले-स्ट्रीट

इंग्लैंड की 15 सदस्यीय महिला टीम 

नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), एम अर्लट, सोफिया डंकले, एम्मा लैम्ब, टैमी ब्यूमोंट (विकेटकीपर), एमी जोन्स (विकेटकीपर), माइया बाउशियर, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन रिचर्ड्स, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, लिन्सी स्मिथ और लॉरेन बेल।

Leave a comment