Columbus

इटारसी रेलवे स्टेशन से गायब महिला गुजरात से बरामद, जानिए पूरा मामला 

इटारसी रेलवे स्टेशन से गायब महिला गुजरात से बरामद, जानिए पूरा मामला 

इटारसी रेलवे स्टेशन से गायब हुई रवीना महाजन को गुजरात के पोल्ट्री फार्म से पुलिस ने बरामद किया। उसने ससुराल वालों से पैसे ऐंठने के लिए अपहरण का झूठा प्लान बनाया था। पुलिस ने उस पर केस दर्ज किया।

नर्मदापुरम: इटारसी स्टेशन से गायब हुई रवीना महाजन को पुलिस ने गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के एक पोल्ट्री फार्म से बरामद किया। रवीना ने ससुराल वालों को परेशान करने और 12 लाख रुपये की फिरौती के लिए अपहरण का झूठा प्लान रचा था। तीन दिन बाद उसने अपने जेठ को बंधक जैसी तस्वीर भेजी थी। पुलिस ने लोकेशन पता कर कार्रवाई की। रवीना के खिलाफ गुमशुदगी और धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया गया है। उसके एक दो साल के बेटे को भी परिवार ने संभाला।

ट्रेन में अचानक गायब हुई महिला

9 सितंबर को गौरव महाजन अपनी पत्नी रवीना और मां के साथ लुधियाना से भुसावल लौट रहे थे। सचखंड एक्सप्रेस में सफर के दौरान इटारसी रेलवे स्टेशन पर अचानक रवीना गायब हो गई। ट्रेन में खलबली मच गई और खोजबीन के बावजूद उसे नहीं पाया गया। गौरव ने तुरंत जीआरपी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई।

रेल पुलिस के अनुसार, महिला का एक दो साल का बेटा भी है और वह संभ्रात परिवार से आती है। परिवार के लिए यह घटना चिंताजनक और भयावह थी।

रेल पुलिस ने गुमशुदा रवीना की लोकेशन तुरंत पता की

गुमशुदगी की शिकायत के बाद रेल एसपी राहुल कुमार लोढ़ा और जीआरपी टीआई संजय चौकसे ने एक टीम गठित की। जांच के दौरान भोपाल, उज्जैन और इटारसी स्टेशनों पर लगे 75 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई। इससे पता चला कि रवीना इटारसी स्टेशन पर उतरी और बाद में गुजरात की ओर चली गई।

रेल पुलिस की टीम ने रवीना के लोकेशन का पता 12 सितंबर को उसके जेठ सौरभ महाजन को भेजे गए मैसेज से लगाया। मैसेज में रवीना की बंधक जैसी तस्वीर थी और 12 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी।

गुजरात से रवीना बरामद

13 सितंबर को पुलिस टीम रवीना को गुजरात के छोटा उदयपुर जिले के अमरपुर गांव स्थित एक पोल्ट्री फार्म से बरामद कर लिया। पूछताछ में रवीना ने स्वीकार किया कि उसने यह योजना अपने ससुराल वालों को परेशान करने और उनसे पैसे ऐंठने के लिए बनाई थी। पुलिस ने बताया कि मामला गंभीर है और महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

इस घटना ने परिवार में राहत के साथ ही सवाल भी खड़े कर दिए हैं कि किस प्रकार एक महिला ने झूठा अपहरण रचकर अपनी ही परिवारिक संपत्ति और रिश्तों को दांव पर लगा दिया।

Leave a comment