राजस्थान के झालावाड़ में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां मध्य प्रदेश के तीन युवकों ने आलीशान जिंदगी जीने की लालसा में एक टैक्सी ड्राइवर की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपियों ने भोपाल से टैक्सी बुक की और ड्राइवर को झालावाड़ लाकर गला घोंटकर मार डाला। बाद में शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया ताकि यह एक ट्रेन हादसा लगे। पुलिस ने इस मामले में तीनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो टैक्सी चालकों को निशाना बनाकर लूटपाट और हत्या की योजना बना रहे थे।
भोपाल से लाया ड्राइवर
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए युवक—राजेश उर्फ राहुल जाटव (21), अनिल कुमार (20) और अफजल (21)—मध्य प्रदेश के सिरोही जिले के रहने वाले हैं। तीनों ने भोपाल में पंकज साहू नामक टैक्सी ड्राइवर को किराए पर बुक किया और उसे राजस्थान के झालावाड़ तक ले आए। यहां उन्होंने अपने दो स्थानीय साथियों की मदद से हत्या की योजना को अंजाम दिया। पहले ड्राइवर का गला तार से घोंटा गया और फिर चाकू से कई वार किए गए।
हत्या के बाद आरोपियों ने पंकज साहू का शव रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया, ताकि यह लगे कि उसकी मौत ट्रेन से कटकर हुई है। साथ ही उसकी गाड़ी, मोबाइल और नकदी भी लूट ली गई।
गाड़ी बेचने की कोशिश से हुआ भंडाफोड़
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि भोपाल में एक टैक्सी ड्राइवर लापता है और झालावाड़ के तींधर इलाके में एक कार सस्ते दाम पर बेचने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गाड़ी बरामद कर ली और उसे खरीदने की कोशिश कर रहे मनीष नायक नामक युवक से पूछताछ शुरू की गई है।
वहीं, पुलिस ने बुधवार रात सोयत इलाके से तीनों मुख्य आरोपियों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वे एक और टैक्सी ड्राइवर को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे। गुरुवार को उन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस हिरासत में भेजा गया।
दिखावे की जिंदगी ने बना दिया अपराधी
डीएसपी हर्षराज सिंह के अनुसार, आरोपियों की मंशा महंगे कपड़े पहनने, ब्रांडेड मोबाइल रखने और लग्जरी गाड़ियां चलाने की थी, लेकिन आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने टैक्सी ड्राइवरों को आसान टारगेट मानते हुए लूट और हत्या की साजिश रची।
इस मामले में दो अन्य स्थानीय आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि छोटी उम्र में दिखावे की जिंदगी का पीछा किस तरह युवाओं को अपराध की दलदल में धकेल सकता है।