Columbus

Kodak ने लॉन्च की 65 इंच स्मार्ट टीवी, कीमत 17,000 रुपये से शुरू

Kodak ने लॉन्च की 65 इंच स्मार्ट टीवी, कीमत 17,000 रुपये से शुरू

Kodak ने भारत में अपनी नई Matrix Smart TV सीरीज लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत 17,000 रुपये से शुरू होती है। यह 43 से 65 इंच तक के 4K QLED मॉडल, Android 14 OS और डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ आती है। फेस्टिवल सेल और डिस्काउंट ऑफर्स इसे और किफायती बनाते हैं।

Kodak Matrix Smart TV: Kodak ने भारत में अपनी नई Matrix Smart TV सीरीज पेश की है, जिसमें 43, 50, 55 और 65 इंच के मॉडल शामिल हैं। यह स्मार्ट टीवी Google Android 14 प्लेटफॉर्म पर काम करती है और 4K QLED डिस्प्ले, डॉल्बी एटमॉस साउंड, क्रोमकास्ट और एयरप्ले बिल्ट-इन जैसे फीचर्स के साथ आती है। भारत में यह फेस्टिवल सीजन में अमेज़न, फ्लिपकार्ट और कोडक के ऑफलाइन-ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगी। डिस्काउंट ऑफर्स के साथ इसे 16,999 रुपये से खरीदा जा सकेगा, जिससे उपभोक्ताओं को प्रीमियम एंटरटेनमेंट का अनुभव आसान मिलेगा।

कीमत और डिस्काउंट ऑफर

Kodak Matrix Smart TV सीरीज में 43 इंच, 50 इंच, 55 इंच और 65 इंच के स्मार्ट टीवी शामिल हैं, जिनकी कीमत क्रमशः 18,799 रुपये, 23,999 रुपये, 27,649 रुपये और 37,999 रुपये है। कंपनी इस स्मार्ट टीवी सीरीज की खरीद पर 10% तक का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। फेस्टिवल सेल के दौरान, जो अमेज़न और फ्लिपकार्ट समेत अन्य ई-कॉमर्स वेबसाइट पर शुरू होगी, उपभोक्ता इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं।

प्रमुख फीचर्स और तकनीक

Matrix Smart TV के सभी मॉडल 4K QLED डिस्प्ले से लैस हैं और डॉल्बी एटमॉस तथा डॉल्बी डिजिटल का सपोर्ट देते हैं। इसमें चार बड़े स्पीकर्स हैं, जो 60W तक का साउंड प्रोड्यूस कर सकते हैं। सभी टीवी Google Android TV OS पर चलते हैं और गूगल वॉइस असिस्टेंट के साथ आते हैं। इसके अलावा, यूजर्स क्रोमकास्ट और एयरप्ले बिल्ट-इन का अनुभव भी ले सकते हैं।

इस स्मार्ट टीवी में मिराकास्ट, पैरेंटल कंट्रोल और फास्ट बूस्ट जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं। यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से 8,000 से अधिक OTT ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा Netflix, Amazon Prime Video, JioHotstar जैसे कई प्री-इंस्टॉल्ड ऐप्स भी शामिल हैं, जो इसे घर में एंटरटेनमेंट का शानदार विकल्प बनाते हैं।

Leave a comment