आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह दिल्ली से गोण्डा जा रही डबल डेकर एसी स्लीपर बस में आग लग गई। चालक की सूझबूझ से सभी 39 यात्री सुरक्षित बाहर निकाले गए। बस का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया।
लखनऊ: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह एक डबल डेकर एसी स्लीपर बस में अचानक भीषण आग लग गई। हादसा काकोरी थाना क्षेत्र के रेवरी टोल प्लाज़ा के पास हुआ। बस में सवार लगभग 39 यात्री अचानक आग की चपेट में आ गए। तेज लपटों ने बस को जलाकर राख कर दिया, लेकिन किसी यात्री को चोट नहीं आई। पुलिस और फायर ब्रिगेड की तुरंत मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। यह घटना यात्रियों के लिए भयानक लेकिन सौभाग्यपूर्ण रही।
टायर फटने से लगी आग
बस के चालक जगत सिंह ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 4:45 बजे हुआ। दिल्ली से गोण्डा जा रही 44 सीटर डबल डेकर एसी स्लीपर बस (BR 28 P 6333) अचानक आग की चपेट में आ गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस के पहिये में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ।
यात्री बताते हैं कि संभवतः टायर फटने के बाद आग फैल गई और बस कुछ ही मिनटों में आग के गोले में बदल गई। इसके चलते बस का ढांचा जलकर राख हो गया।
ड्राइवर की सूझबूझ ने बचाई जान

बस में सवार सभी 39 यात्रियों की जान ड्राइवर जगत सिंह की तत्परता और सूझबूझ से बच गई। आग लगते ही उन्होंने सभी यात्रियों को तुरंत बस से बाहर निकाला।
स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। पुलिस ने बताया कि किसी भी यात्री को बस में फंसा नहीं पाया गया और कोई जैनहानि नहीं हुई।
यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित कर बस रवाना
पुलिस ने बस मालिक श्यामलाल गोले से संपर्क कर प्रभावित यात्रियों को कंपनी की दूसरी बस से गोण्डा रवाना किया। जली हुई बस को एक्सप्रेस-वे किनारे हटाकर यातायात सामान्य कर दिया गया।
इस घटना ने यात्रियों और राहगीरों को सुरक्षा और सावधानी का संदेश दिया, खासकर लंबे रूट पर यात्रा करते समय वाहन की स्थिति और टायर की जांच का महत्व रेखांकित किया।












