Pune

'धड़क 2' का नया गाना 'प्रीत रे' रिलीज, करण जौहर ने खास अंदाज में किया प्रमोट

'धड़क 2' का नया गाना 'प्रीत रे' रिलीज, करण जौहर ने खास अंदाज में किया प्रमोट

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की बहुप्रतीक्षित रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'धड़क 2' का नया गाना 'प्रीत रे' हाल ही में रिलीज किया गया है। गाने के रिलीज होते ही इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Dhadak 2: बॉलीवुड के चर्चित प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'धड़क 2' का एक और दिल छू लेने वाला गाना 'प्रीत रे' आज रिलीज कर दिया गया है। इस रोमांटिक गाने में फिल्म के लीड एक्टर्स सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी के बीच की शानदार केमिस्ट्री को दिखाया गया है। इससे पहले फिल्म के ट्रेलर और टाइटल ट्रैक 'बस एक धड़कन' को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और अब 'प्रीत रे' के जरिए मेकर्स ने रोमांस का तड़का और बढ़ा दिया है।

करण जौहर ने खास अंदाज में किया प्रमोशन

फिल्म के निर्माता करण जौहर ने भी इस नए गाने की रिलीज को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर एक दिलचस्प पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने गाने का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- रेशमी से धागे हैं, सांसें दौड़ें भागें हैं, तेरे संग लागी जो प्रीत रे! #PreetRe गाना अभी रिलीज। #Dhadak2 1 अगस्त को सिनेमाघरों में। करण जौहर के इस पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर 'प्रीत रे' गाने की चर्चा जोरों पर है।

'प्रीत रे' गाना प्यार और इमोशन्स से भरा हुआ है। इस गाने में सिद्धांत और तृप्ति की नैचुरल केमिस्ट्री और शानदार अभिनय दिल जीत लेता है। गाने के लिरिक्स और म्यूजिक दोनों ही दिल को छूने वाले हैं। इसे अपनी सुरीली आवाज दी है मशहूर सिंगर्स दर्शन रावल, जोनिता गांधी और रोचक कोहली ने। वहीं इस खूबसूरत गाने के म्यूजिक कंपोजर रोचक कोहली ही हैं।

गाने के बोल बेहद सरल लेकिन दिल को छूने वाले हैं, जो दो प्रेमियों के बीच के सच्चे भावनात्मक रिश्ते को बयां करते हैं। 'प्रीत रे' गाना फिल्म की लव स्टोरी में एक और इमोशनल लेयर जोड़ता नजर आ रहा है।

'धड़क 2' की कहानी और निर्देशन

'धड़क 2' का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। शाजिया ने इससे पहले कई प्रोजेक्ट्स में बतौर लेखक और सह-निर्देशक काम किया है और इस बार वे अपनी स्वतंत्र डायरेक्शन में एक दमदार रोमांटिक ड्रामा लेकर आई हैं। फिल्म की कहानी और संवाद राहुल बडवेलकर और शाजिया इकबाल ने मिलकर लिखे हैं।

फिल्म में एक बार फिर छोटे शहरों के प्यार, समाज की बंदिशें और दो दिलों की तकरार को बड़े पर्दे पर खूबसूरत अंदाज में दिखाया जाएगा। 'धड़क 2' एक संवेदनशील लेकिन आज के दौर के युवाओं के दिल से जुड़ी कहानी है।

फिल्म के निर्माता और रिलीज डेट

  • करण जौहर
  • उमेश कुमार बंसल
  • अदार पूनावाला
  • अपूर्वा मेहता
  • मीनू अरोड़ा
  • सोमेन मिश्रा
  • प्रगति देशमुख

यह फिल्म 1 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स को उम्मीद है कि 'धड़क' के बाद इसका सीक्वल भी दर्शकों के दिलों को उतना ही छू पाएगा।पहली 'धड़क' फिल्म की सफलता के बाद, इसके सीक्वल से दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की जोड़ी पहली बार इस फिल्म में साथ नजर आ रही है। दोनों की एक्टिंग और केमिस्ट्री अब तक रिलीज हुए ट्रेलर और गानों में काफी शानदार दिख रही है।

Leave a comment