डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। छह महीने में शेयर 140% उछलकर निवेशकों का पैसा डबल कर चुका है। पिछले पांच सालों में यह स्टॉक 2000% से ज्यादा बढ़कर मल्टीबैगर साबित हुआ है और अब 315 रुपये तक जाने की संभावना जताई जा रही है।
Multibagger Defence Stock: डिफेंस सेक्टर की कंपनी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स निवेशकों के लिए छप्परफाड़ रिटर्न देने वाला स्टॉक बन गया है। कंपनी मिसाइल, एवियोनिक और पनडुब्बी सिस्टम के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स व इलेक्ट्रोमैकेनिकल सिस्टम सप्लाई करती है। इसके शेयर मार्च 2025 के 116.90 रुपये से बढ़कर सितंबर 2025 में 290 रुपये तक पहुंच गए, यानी छह महीने में 140% रिटर्न। पिछले पांच साल में स्टॉक ने 2000% से ज्यादा उछाल दिया है और मार्केट कैप 9,240 करोड़ रुपये हो गया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह शेयर 315 रुपये तक जा सकता है।
छह महीने में जबरदस्त उछाल
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयरों ने बीते छह महीनों में जोरदार तेजी दिखाई है। इस दौरान शेयर की कीमत 116.90 रुपये से बढ़कर 290.80 रुपये तक पहुंच गई। यानी इसने 140 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। सिर्फ आधे साल में इतना मुनाफा निवेशकों के लिए किसी बोनस से कम नहीं है। मंगलवार को यह शेयर 275.25 रुपये पर खुला और उछलकर 290.80 रुपये तक पहुंच गया।
कंपनी का कारोबार
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का काम इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रोमैकेनिकल सिस्टम की सप्लाई से जुड़ा है। कंपनी डिफेंस सेक्टर की कई अहम जरूरतों को पूरा करती है। इसके कामकाज में मिसाइल प्रोग्राम्स, अंडरवाटर मिसाइल सिस्टम, एवियोनिक सिस्टम, पनडुब्बी से जुड़े उपकरणों की डिजाइन और डेवलपमेंट शामिल है। कंपनी इन प्रोडक्ट्स का निर्माण और डिस्ट्रीब्यूशन भी करती है। इसी वजह से डिफेंस सेक्टर में इसकी पकड़ मजबूत है और इसका फायदा शेयर की कीमत में तेजी के रूप में दिख रहा है।
मार्केट कैप में बड़ा इजाफा
शेयर की तेज रफ्तार ने कंपनी की मार्केट वैल्यू को भी बढ़ा दिया है। मंगलवार को अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का मार्केट कैप उछलकर 9240 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। निवेशकों का भरोसा इस कंपनी पर लगातार बढ़ रहा है और इसकी झलक इसके मार्केट कैप में देखने को मिल रही है।
पांच साल का शानदार सफर
अगर कंपनी के शेयर की लंबी अवधि की परफॉर्मेंस देखें तो यह और भी ज्यादा चौंकाने वाली है। पांच साल पहले इस स्टॉक की कीमत करीब 11 रुपये थी। अब यह बढ़कर 290 रुपये के करीब पहुंच गई है। यानी इसने निवेशकों को 2323 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जिन निवेशकों ने पांच साल पहले इसमें 1 लाख रुपये का निवेश किया था, उनकी रकम अब बढ़कर करीब 24 लाख रुपये से ज्यादा हो गई है।
सिर्फ छह महीने और पांच साल ही नहीं, बल्कि पिछले एक साल में भी अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने जोरदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान शेयर ने करीब 172 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। यह तेजी बताती है कि डिफेंस सेक्टर में कंपनी की स्थिति मजबूत हो रही है और निवेशकों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है।
कितना ऊपर जा सकता है शेयर
शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर में अभी और तेजी की संभावना है। एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट शितिज गांधी ने कहा कि हालिया हफ्तों में इस शेयर ने मजबूत रफ्तार दिखाई है। यह अपने लॉन्गटर्म मूविंग एवरेज से ऊपर टिका हुआ है और इसमें स्थिरता भी देखने को मिल रही है। उनका मानना है कि यह शेयर 315 रुपये तक जा सकता है।
क्यों है चर्चा में यह स्टॉक
डिफेंस सेक्टर का अहम हिस्सा होने के कारण अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लगातार चर्चा में है। सरकार की ओर से डिफेंस इंडस्ट्री में बढ़ावा दिए जाने और आत्मनिर्भर भारत मिशन के तहत इस सेक्टर पर जोर दिए जाने का सीधा फायदा इस कंपनी को मिला है। कंपनी के प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ रही है और यही वजह है कि इसके शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है।