NBEMS ने NEET PG Result 2025 में 50% AIQ सीटों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर से रिजल्ट चेक करें और कटऑफ के आधार पर काउंसिलिंग में हिस्सा लें।
NEET PG Result 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने NEET PG 2025 की 50% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों के लिए मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। जो स्टूडेंट्स इस साल NEET PG एग्जाम में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट और मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं।
NEET PG 2025 Result अब ऑनलाइन उपलब्ध
NBEMS ने MD, MS, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, Post MBBS DNB/DRB (6 वर्षीय) कोर्स और NBEMS डिप्लोमा कोर्स 2025-26 सत्र के लिए ऑल इंडिया 50% कोटा सीटों की मेरिट लिस्ट जारी की है। स्टूडेंट्स इस लिस्ट को NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
मेरिट लिस्ट में क्या-क्या जानकारी मिलेगी
NBEMS द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में स्टूडेंट्स की ये डिटेल्स दर्ज हैं।
- Application ID
- Roll Number
- Category
- Total Score
- NEET PG 2025 Rank
- All India 50% Quota (AIQ50%) Rank
- All India 50% Quota (AIQ50%) Category Rank
यह डिटेल स्टूडेंट्स को अपने एडमिशन और काउंसिलिंग प्रोसेस के लिए काफी मददगार होगी।
NEET PG 2025 Result ऐसे करें डाउनलोड
रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को NBEMS की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताया गया है।
- सबसे पहले natboard.edu.in पर जाएं।
- होमपेज पर Public Notice सेक्शन में जाएं।
- यहां NEET PG Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक PDF फाइल ओपन होगी।
- “Click Here to View Result” लिंक पर क्लिक करें।
- रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक करें और PDF सेव कर लें।
कटऑफ के आधार पर होगा एडमिशन
मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद काउंसिलिंग के लिए स्टूडेंट्स को कटऑफ के आधार पर चुना जाएगा। NBEMS ने विभिन्न कैटेगरी के लिए कटऑफ स्कोर और परसेंटाइल जारी किए हैं।
- General/EWS: 50 Percentile, 276 Marks
- General PwBD: 45 Percentile, 255 Marks
- SC/ST/OBC (including PwBD): 40 Percentile, 235 Marks
अगर आपका स्कोर निर्धारित कटऑफ के बराबर या उससे अधिक है तो आप काउंसिलिंग प्रोसेस में शामिल हो सकते हैं।
स्कोरकार्ड डाउनलोड की डेट
NBEMS ने बताया है कि स्टूडेंट्स 5 सितंबर या उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट से अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड सिर्फ ऑनलाइन उपलब्ध होगा। किसी भी स्टूडेंट को पर्सनली इसकी जानकारी नहीं दी जाएगी।
काउंसिलिंग प्रोसेस और अगले स्टेप्स
NEET PG Result 2025 के बाद अब स्टूडेंट्स को MCC (Medical Counselling Committee) की ओर से काउंसिलिंग डेट्स का इंतजार रहेगा। काउंसिलिंग प्रोसेस ऑनलाइन होगा और स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, सीट अलॉटमेंट और रिपोर्टिंग जैसे स्टेप्स पूरे करने होंगे।