Pune

ऑपरेशन सिंदूर पर केशव मौर्य का हमला, बोले– 'गांधी परिवार की पीड़ा पाकिस्तान से भी ज्यादा', राहुल को बताया कमजोर नेता

ऑपरेशन सिंदूर पर केशव मौर्य का हमला, बोले– 'गांधी परिवार की पीड़ा पाकिस्तान से भी ज्यादा', राहुल को बताया कमजोर नेता

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। रविवार को सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए मौर्य ने राहुल गांधी को 'हल्का नेता' बताते हुए आरोप लगाया कि उन्हें भारत से ज्यादा पाकिस्तान की चिंता रहती है। उन्होंने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर' की कार्रवाई से जितनी बेचैनी पाकिस्तान में नहीं है, उससे कहीं ज्यादा गांधी परिवार में दिख रही है।

राहुल गांधी पर निशाना

मौर्य ने लिखा, लोकसभा में विपक्ष के हल्के नेता राहुल गांधी को भारत की चिंता कम, पाकिस्तान की फिक्र ज़्यादा रहती है। तभी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की मार से पाकिस्तान से ज्यादा गांधी परिवार कराह रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर राष्ट्रहित से ऊपर परिवारवादी राजनीति को रखने का आरोप लगाया और कहा कि राहुल गांधी देश के मुद्दों पर हमेशा भ्रमित और अस्थिर रुख अपनाते हैं।

पाकिस्तान को खुश करने की कोशिश

कांग्रेस के सेना को लेकर रुख पर भी केशव मौर्य ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार भारतीय सेना का अपमान करती है ताकि पड़ोसी देश पाकिस्तान को खुश किया जा सके। मौर्य ने दावा किया कि सत्ता से बाहर होने के बाद कांग्रेस दिशाहीन हो गई है और अब वह उन अंतरराष्ट्रीय नेताओं की छांव में खुद को छुपाने की कोशिश कर रही है, जो खुद अपने बयानों पर कायम नहीं रह पाते।

उन्होंने गांधी परिवार पर तंज कसते हुए कहा कि जैसे महात्मा गांधी अस्थिर चित्त के माने जाते थे, वैसे ही कांग्रेस की वर्तमान पीढ़ी भी स्थिर विचारों से दूर है।

मोदी के नेतृत्व ने दुनिया की नींद उड़ाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए मौर्य ने कहा कि उनके कुशल और निर्णायक नेतृत्व ने केवल पाकिस्तान ही नहीं, बल्कि दुनिया के उन नेताओं की भी नींद उड़ा दी है जो खुद को 'तुर्रमखां' समझते थे। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी ताकत और नीतिगत स्पष्टता से दुनिया का ध्यान खींचा है।

गांधी परिवार पर लगातार हमले

केशव मौर्य ने हाल के महीनों में गांधी परिवार पर अपने हमले तेज किए हैं। उन्होंने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस आज भी गांधी परिवार की ‘गुलाम मानसिकता’ से बाहर नहीं आ सकी है। मौर्य का कहना है कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र खत्म हो चुका है और पूरी पार्टी एक परिवार के हितों की सेवा में लगी हुई है।

नेशनल हेराल्ड मामले को फिर उठाया

नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर भी मौर्य ने गांधी परिवार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि इस मामले में भारी भ्रष्टाचार हुआ है, जिसकी जांच खुद कांग्रेस शासन में शुरू हुई थी। उन्होंने कहा, देश का संविधान सभी के लिए बराबर है। कांग्रेस को जांच एजेंसियों को स्वतंत्र रूप से काम करने देना चाहिए, बजाय इसके कि वे हर कार्रवाई को बदले की राजनीति बता कर बचाव करें।

Leave a comment