Pune

PM मोदी का ममता सरकार पर हमला, कहा- पश्चिम बंगाल की प्रगति में TMC सबसे बड़ी रुकावट

PM मोदी का ममता सरकार पर हमला, कहा- पश्चिम बंगाल की प्रगति में TMC सबसे बड़ी रुकावट

पश्चिम बंगाल में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि TMC सरकार राज्य के विकास में बाधा है। ₹5,400 करोड़ की परियोजनाएं शुरू की गईं और जनता से भाजपा को मौका देने की अपील की गई।

PM Modi: पश्चिम बंगाल की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बंगाल की एक रैली में राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि जब तक टीएमसी की सरकार सत्ता में बनी रहेगी, तब तक राज्य का असली विकास संभव नहीं है। उन्होंने दावा किया कि 'टीएमसी जाएगी, तभी आएगा असली परिवर्तन'। इस दौरान पीएम मोदी ने ₹5,400 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

TMC को बताया विकास की राह में दीवार

पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के विकास के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा TMC सरकार है। उन्होंने कहा कि बंगाल बदलाव चाहता है, तरक्की चाहता है, लेकिन राज्य की सरकार विकास के सामने दीवार बनकर खड़ी है। उन्होंने कहा, "जिस दिन ये दीवार गिरेगी, उसी दिन बंगाल विकास की रफ्तार पकड़ लेगा।"

उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि 'जब तक बंगाल में TMC की सरकार रहेगी, तब तक असली परिवर्तन नहीं आ सकता। विकास का सपना तभी साकार होगा जब यह दीवार हटेगी।'

₹5,400 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण

प्रधानमंत्री मोदी ने जानकारी दी कि उन्होंने ₹5,400 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। उन्होंने इसे बंगाल के लिए समृद्ध और आत्मनिर्भर भविष्य की दिशा में बड़ा कदम बताया। इन परियोजनाओं में बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाएं, कनेक्टिविटी सुधार और सामाजिक कल्याण से जुड़ी पहलकदमियां शामिल हैं।

बंगाल में बढ़ रहा है पलायन

पीएम मोदी ने राज्य में बेरोजगारी और पलायन को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कभी लोग बंगाल में काम की तलाश में आया करते थे, लेकिन आज स्थिति उलट हो गई है। आज बंगाल का युवा रोज़गार की तलाश में देश के अन्य राज्यों की ओर पलायन कर रहा है।

एक ईमानदार और दमदार सरकार की अपील

प्रधानमंत्री ने रैली के अंत में जनता से अपील की कि वे एक अवसर भाजपा को दें। उन्होंने कहा कि राज्य को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो 'कामदार हो, ईमानदार हो और दमदार हो'। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भाजपा की सरकार लोगों के लिए काम करने वाली सरकार होगी, जो केवल सत्ता के लिए नहीं बल्कि सेवा के लिए काम करेगी।

Leave a comment