इंग्लैंड में इन दिनों चल रही 'द हंड्रेड' लीग का पांचवां सीज़न क्रिकेट फैंस के लिए काफी रोमांचक साबित हो रहा है। इस सीज़न की शुरुआत लंदन स्पिरिट और ओवल इनविंसिबल्स के बीच खेले गए मुकाबले से हुई, जिसमें कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले।
Rashid Khan Record: अफगानिस्तान के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में इतिहास रच दिया है। इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड 2025 के पहले ही मैच में राशिद ने 3 विकेट लेकर ना सिर्फ अपनी टीम ओवल इनविंसिबल्स को शानदार जीत दिलाई, बल्कि टी20 क्रिकेट इतिहास में 650 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज भी बन गए हैं।
राशिद खान का नया कीर्तिमान
राशिद खान ने टी20 क्रिकेट में कुल 482 मैचों में अब तक 651 विकेट ले लिए हैं। यह उपलब्धि उन्हें इस फॉर्मेट में अब तक का सबसे सफल गेंदबाज बनाती है। यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि राशिद न केवल निरंतरता में विश्वास रखते हैं, बल्कि वे हर प्रारूप और हर कंडीशन में एक विनिंग फैक्टर हैं।
- राशिद खान - 651 विकेट
- ड्वेन ब्रावो - 631 विकेट
- सुनील नरेन - 589 विकेट
- इमरान ताहिर - 547 विकेट
- शाकिब अल हसन - 498 विकेट
राशिद खान ने यह कारनामा द हंड्रेड 2025 के ओपनिंग मैच में किया। यह मुकाबला ओवल इनविंसिबल्स और लंदन स्पिरिट के बीच खेला गया था। राशिद ने अपने कोटे में तीन महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।