Pune

Roopal Tyagi Career: ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ से मिली पहचान, अब रील्स और व्लॉग्स में बिता रहीं वक्त

Roopal Tyagi Career: ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ से मिली पहचान, अब रील्स और व्लॉग्स में बिता रहीं वक्त

एक्ट्रेस रूपल त्यागी टीवी इंडस्ट्री का एक जाना-पहचाना नाम हैं। उन्होंने कई मशहूर शोज में अपनी शानदार अदाकारी से दर्शकों का दिल जीता है। खासकर सपने सुहाने लड़कपन के सीरियल में उनके किरदार को जबरदस्त लोकप्रियता मिली थी, जिससे वह हर घर में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रहीं। 

एंटरटेनमेंट: टीवी की दुनिया में कई ऐसे चेहरे हैं जिन्होंने एक ही रोल से अपनी गहरी पहचान बना ली। उन्हीं में से एक हैं रूपल त्यागी, जिन्हें सीरियल सपने सुहाने लड़कपन के में ‘गुंजन गर्ग’ के किरदार से अपार लोकप्रियता मिली थी। 2012 में शुरू हुए इस शो ने ना सिर्फ रूपल की किस्मत बदल दी, बल्कि उनके एक बोल्ड सीन ने भी लंबे वक्त तक चर्चा बटोरी।

दरअसल, शो में एक ऐसा ट्रैक दिखाया गया था जिसमें गुंजन अपने बॉयफ्रेंड के साथ घर की छत पर चोरी-छुपे लिपलॉक करती हैं। उस दौर के टीवी सीरियल्स में इतने बोल्ड सीन कम ही देखने को मिलते थे, इसलिए ये किसिंग सीन काफी हाइलाइट हुआ और इसे लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आईं।

कैसे शूट हुआ था वो चर्चित लिपलॉक सीन?

रूपल त्यागी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि इस सीन के लिए उन्होंने पहले अपने माता-पिता से परमिशन ली थी। चूंकि वह परिवार के बेहद करीब हैं, इसलिए ऐसा सीन करने से पहले उनके लिए यह जरूरी था कि घरवालों को पता हो। रूपल ने बताया कि लिपकिस सीन शूट करने में उन्हें हिचकिचाहट महसूस हो रही थी। इसलिए डायरेक्टर ने सेट पर सिर्फ चार लोगों को रहने की इजाजत दी, ताकि माहौल आरामदायक रहे। 

यहां तक कि प्रोड्यूसर भी शूटिंग के दौरान मौजूद थे ताकि किसी तरह की कोई असहज स्थिति ना बने। इस सीन के ऑनएयर होने के बाद शो की टीआरपी में जबरदस्त उछाल आया था और मीडिया में भी इसे खूब चर्चा मिली।

रूपल त्यागी का एक्टिंग करियर

रूपल त्यागी का करियर 2007 में शुरू हुआ था जब उन्होंने शो कसम से में एक छोटा रोल किया। इसके बाद हमारी बेटियों का विवाह, दिल मिल गए, एक नई छोटी सी जिंदगी, डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर 2 जैसे कई शोज में नजर आईं। रियलिटी शोज में भी रूपल ने हाथ आजमाया और झलक दिखला जा 8, बॉक्स क्रिकेट लीग, बिग बॉस 9 जैसे शोज में पार्टिसिपेट किया। 

वहीं शक्ति - अस्तित्व के एहसास की और लाल इश्क जैसे डेली सोप में भी उन्होंने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। रूपल त्यागी ने हमेशा अपनी एक्टिंग में सहजता और नयापन दिखाया है, जिसकी वजह से टीवी इंडस्ट्री में वह एक भरोसेमंद एक्ट्रेस मानी जाती हैं।

अब क्या कर रही हैं रूपल?

रूपल त्यागी को आखिरी बार 2021 में टीवी शो रंजू की बेटियां में देखा गया था, जिसमें उन्होंने बुलबुल रंजू मिश्रा का लीड रोल निभाया। इस शो के खत्म होने के बाद रूपल किसी अन्य टीवी शो में दिखाई नहीं दी हैं। हालांकि, उन्होंने एक्टिंग से पूरी तरह दूरी नहीं बनाई है। रूपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं, जहां वह नियमित रूप से रील्स और ट्रैवल वीडियो शेयर करती हैं।

रूपल को घूमने-फिरने का बेहद शौक है और वह अपनी यात्राओं की झलक फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलतीं। पहाड़ों, समुद्र किनारे और देश-विदेश की लोकेशंस से जुड़े वीडियोज उनके प्रोफाइल पर छाए रहते हैं।

फैंस कर रहे हैं कमबैक का इंतजार

रूपल त्यागी ने जिस तरह गुंजन के रोल में लोगों के दिलों पर छाप छोड़ी, उसे फैंस आज भी नहीं भूले हैं। यही वजह है कि उनके प्रशंसक लगातार यह सवाल करते रहते हैं कि वह कब छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी। हालांकि, अभी तक रूपल ने अपने कमबैक को लेकर कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी है, लेकिन उनका सोशल मीडिया देखकर लगता है कि वह फिलहाल ट्रैवलिंग और डिजिटल कंटेंट में बिजी हैं।

Leave a comment