मोहित सूरी की नई फिल्म ‘सैय्यारा’ जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म में दो नए चेहरे – अनीत पड्डा और अहान पांडे मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।
एंटरटेनमेंट: निर्देशक मोहित सुरी एक बार फिर प्यार और दर्द की कहानी लेकर दर्शकों के सामने हाज़िर हैं, इस बार अपनी आगामी फिल्म ‘सैय्यारा’ के ज़रिए। फिल्म के ट्रेलर के रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर इसकी तुलना मोहित सुरी की ही सुपरहिट फिल्म 'आशिकी 2' से होने लगी है। फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं अनीत पड्डा, जिन्हें देखकर दर्शकों को श्रद्धा कपूर की याद आ रही है।
'सैय्यारा' पहले थी 'आशिकी 3'
मोहित सुरी ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि 'सैय्यारा' की कहानी पहले 'आशिकी 3' के रूप में लिखी गई थी। हालांकि, बाद में उन्होंने इसे एक स्वतंत्र फिल्म के रूप में पेश करने का निर्णय लिया और इसका नाम बदलकर 'सैय्यारा' रखा। फिल्म में चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, जो अनीत पड्डा के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री साझा करते नजर आएंगे।
अनीत पड्डा बन गईं सेंटर ऑफ अट्रैक्शन
ट्रेलर रिलीज़ के बाद फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनीत पड्डा को लेकर खासा चर्चा हो रही है। कई दर्शकों ने सोशल मीडिया पर कमेंट किया कि अनीत को देखकर उन्हें श्रद्धा कपूर की याद आ गई। उनका लुक, स्क्रीन प्रेजेंस और एक्सप्रेशन उस रोमांटिक इमोशनल ज़ोन की याद दिलाते हैं, जिसमें 'आशिकी 2' की श्रद्धा कपूर ने दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी।
कौन हैं अनीत पड्डा?
अनीत पड्डा का जन्म पंजाब में हुआ और उन्होंने 20 वर्ष की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उनकी पहली फिल्म थी 'सलाम वेंकी', जिसमें वह दिग्गज एक्ट्रेस काजोल के साथ नज़र आई थीं। उन्होंने फिल्म में ‘नंदिनी’ नाम की लड़की का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसके बाद अनीत ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कदम रखा। वह प्राइम वीडियो की चर्चित वेब सीरीज़ 'बिग गर्ल्स डोंट क्राय' और 'युवा: सपनों का सफर' में नजर आईं। अपने सीमित लेकिन प्रभावी करियर के चलते वह इंडस्ट्री में एक उभरता हुआ नाम बन गई हैं।
ट्रेलर ने रचा माहौल
'सैय्यारा' का ट्रेलर रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा। फिल्म की कहानी प्रेम, संघर्ष और आत्म-समर्पण की है, जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से झकझोरने में सक्षम है। ट्रेलर के रीलिज के बाद खुद श्रद्धा कपूर ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म का जिक्र करते हुए अनीत और अहान को बधाई दी, जिससे फिल्म को और भी ज्यादा तवज्जो मिली।
मोहित सुरी की फिल्मों में संगीत हमेशा अहम भूमिका निभाता रहा है। 'सैय्यारा' भी इससे अछूती नहीं है। फिल्म के गानों को लेकर काफी उम्मीदें हैं। म्यूजिक प्रेमियों को एक बार फिर वही रोमांटिक और इमोशनल म्यूजिक सुनने को मिलेगा, जो ‘आशिकी’ सीरीज़ की पहचान रहा है। 'सैय्यारा' 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, खासकर उन्हें जो इमोशनल लव स्टोरीज़ पसंद करते हैं।