सैमसंग इस साल अपना पहला ट्राईफोल्ड फोन Galaxy Z TriFold लॉन्च करने की तैयारी में है। यह फोन पहले चीन और दक्षिण कोरिया तक सीमित रहने की उम्मीद थी, लेकिन ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि इसे अमेरिका में भी पेश किया जा सकता है। फोन में अंदर की तरफ फोल्ड होने वाली स्क्रीन और 9.96 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलने का अनुमान है।
Galaxy Z TriFold: सैमसंग इस साल अपना पहला ट्राईफोल्ड फोन Galaxy Z TriFold लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। शुरुआत में इसे केवल चीन और दक्षिण कोरिया में सीमित मात्रा में उपलब्ध कराने की योजना थी, लेकिन ताजा रिपोर्ट के अनुसार कंपनी इसे अमेरिका में भी पेश कर सकती है। फोन में अंदर की तरफ फोल्ड होने वाली स्क्रीन दी जाएगी, जिससे गिरने या टकराने पर नुकसान का खतरा कम रहेगा। इसके अलावा, पूरी तरह अनफोल्ड होने पर इसका डिस्प्ले 9.96 इंच का होने का अनुमान है, जो यूज़र्स को बड़ा और सुरक्षित अनुभव देगा।
अमेरिका में हो सकता है पहला ट्राईफोल्ड
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग अभी यह तय कर रही है कि नए Galaxy Z TriFold को किन देशों में लॉन्च किया जाए, और अमेरिका भी संभावित सूची में शामिल है। अगर सैमसंग इसे अमेरिकी मार्केट में लॉन्च करती है, तो यह वहां का पहला ट्राईफोल्ड फोन होगा। जबकि Huawei ने अपनी सेकंड-जनरेशन ट्राईफोल्ड मॉडल पेश कर दी है, लेकिन कंपनी अभी तक अमेरिका में अपने प्रोडक्ट्स उपलब्ध नहीं कराती।
नया फोल्डिंग मैकेनिज्म और सुरक्षा
Galaxy Z TriFold में अंदर की तरफ फोल्ड होने वाली स्क्रीन दी जा सकती है, जिससे फोन बंद होने पर स्क्रीन सुरक्षित रहेगी और गिरने या टकराने पर नुकसान का खतरा कम होगा। इसके विपरीत, Huawei के Mate XT में स्क्रीन बाहर की तरफ फोल्ड होती है और बंद होने पर डिस्प्ले सामने रहती है, जिससे डैमेज होने की संभावना बढ़ जाती है।
स्क्रीन का साइज और वजन
कयास लगाए जा रहे हैं कि पूरी तरह अनफोल्ड होने पर Galaxy Z TriFold की स्क्रीन 9.96 इंच की हो सकती है, जो Z Fold 6 के 7.6 इंच स्क्रीन की तुलना में करीब 30 प्रतिशत बड़ी है। इसके अलावा, फोन में 6.49 इंच की कवर स्क्रीन दी जा सकती है और इसका वजन लगभग 300 ग्राम रहने का अनुमान है।
Galaxy Z TriFold के लॉन्च से सैमसंग फोल्डिंग फोन मार्केट में एक नया अध्याय जोड़ सकता है और यूज़र्स को बड़े डिस्प्ले और बेहतर सुरक्षा के साथ नया अनुभव प्रदान करेगा।