Pune

साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराकर T20 ट्राई सीरीज के फाइनल में किया प्रवेश, हरमन और डुसेन ने किया कमाल

साउथ अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 7 विकेट से हराकर T20 ट्राई सीरीज के फाइनल में किया प्रवेश, हरमन और डुसेन ने किया कमाल

जिम्बाब्वे में इन दिनों साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच T20 ट्राई सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का चौथा मुकाबला 20 जुलाई को साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला गया।

स्पोर्ट्स न्यूज़: जिम्बाब्वे में खेली जा रही T20 ट्राई सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 20 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां अब उनका सामना 26 जुलाई को न्यूजीलैंड से होगा।

इस मैच में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन किया। रुबिन हरमन और रासी वैन डेर डुसेन की तूफानी पारियों के दम पर साउथ अफ्रीका ने 145 रनों के लक्ष्य को महज 17.2 ओवर में हासिल कर लिया।

जिम्बाब्वे की पारी: ब्रायन बेनेट के अलावा सभी बल्लेबाज फेल

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ। जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद धीमी और निराशाजनक रही। सलामी बल्लेबाज वेस्ली मधेवेरे सिर्फ 14 गेंदों में 13 रन बनाकर चलते बने। हालांकि, ब्रायन बेनेट ने पारी को संभालने की कोशिश की और 43 गेंदों में 61 रन बनाए। अपनी इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के जमाए और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

मिडिल ऑर्डर में क्लाइव मदांडे (8 रन) और कप्तान सिकंदर रजा (9 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके। रयान बर्ल ने थोड़ी देर तक संघर्ष जरूर किया और 31 गेंदों में 36 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जिम्बाब्वे की पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी।

साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी: हरमन और डुसेन ने किया कमाल

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कोर्बिन बॉश ने सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 2 विकेट झटके। इसके अलावा अन्य गेंदबाजों ने भी कसी हुई गेंदबाजी की, जिसकी वजह से जिम्बाब्वे बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही। 

सलामी बल्लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस सिर्फ 7 गेंदों में 4 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि रीज हैंड्रिक्स ने 13 गेंदों में महज 6 रन बनाए। ऐसे में अफ्रीकी टीम का स्कोर 22 रन पर ही दो विकेट के नुकसान पर था। इसके बाद रासी वैन डेर डुसेन और रुबिन हरमन ने मोर्चा संभाल लिया। वैन डेर डुसेन ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए 41 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे। वहीं, 

रुबिन हरमन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में 63 रनों की नाबाद पारी खेली। अपनी इस पारी में हरमन ने 3 चौके और 4 छक्के जमाए और जिम्बाब्वे के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दक्षिण अफ्रीका ने 145 रनों के लक्ष्य को महज 17.2 ओवर में 3 विकेट गंवाकर आसानी से हासिल कर लिया।

जिम्बाब्वे की गेंदबाजी रही फीकी

जिम्बाब्वे की ओर से टिनोटेंडा मापोसा ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। लेकिन उनके अलावा बाकी गेंदबाज अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने T20 ट्राई सीरीज 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। 26 जुलाई को फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। 

Leave a comment