Pune

स्मृति मंधाना ने 150वां T20I खेलते ही किया ऐतिहासिक कारनामा, शेफाली के साथ तोड़ा वर्ल्ड पार्टनरशिप का रेकॉर्ड

स्मृति मंधाना ने 150वां T20I खेलते ही किया ऐतिहासिक कारनामा, शेफाली के साथ तोड़ा वर्ल्ड पार्टनरशिप का रेकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे T20I मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हारने के बाद भारतीय टीम की सलामी जोड़ी, स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा, पारी की शुरुआत करने उतरीं। और स्मृति मंधाना ने एक खास इतिहास रच दिया। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मंगलवार को इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में मैदान पर उतरते ही मंधाना ने 150 T20I मैच खेलने का गौरव हासिल किया। वह ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय महिला क्रिकेटर और ओवरऑल तीसरी भारतीय बन गईं। उनसे पहले केवल रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर ही यह उपलब्धि छू पाए थे।

ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने भारतीय पारी की शुरुआत की और पहले ही ओवर में 11 रन बटोरकर धमाकेदार आगाज किया। लेकिन असली रिकॉर्ड तो दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बन गया, जब दोनों ने एक रन चुराते हुए वूमेन्स T20I इतिहास में सबसे ज्यादा साझेदारी रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया।

स्मृति और शेफाली की जोड़ी के अब कुल 2724 रन हो चुके हैं, जो महिला T20I में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और बेथ मूनी के नाम था, जिन्होंने मिलकर 2720 रन बनाए थे।

दुनिया की पहली लेफ्ट हैंडर

स्मृति मंधाना की उपलब्धि इसलिए भी खास मानी जा रही है क्योंकि वह दुनिया की पहली लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 150 T20I मैच खेले हैं। अब तक महिला और पुरुष दोनों प्रारूप मिलाकर केवल 9 खिलाड़ी ही 150 या उससे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल पाए हैं, जिनमें मंधाना इकलौती बाएं हाथ की खिलाड़ी हैं।

महिला क्रिकेट में 150 मैच खेलने वाली वह दूसरी भारतीय महिला हैं — हरमनप्रीत कौर इस फेहरिस्त में पहले से ही मौजूद हैं, जिन्होंने 179 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं। एक नजर रिकॉर्डधारी खिलाड़ियों पर

  • हरमनप्रीत कौर — 179 मैच
  • सूजी बेट्स — 177 मैच
  • डैनी व्याट-हॉज — 175 मैच
  • एलिस पेरी — 168 मैच
  • एलिसा हीली — 162 मैच
  • निदा डार — 160 मैच
  • रोहित शर्मा — 159 मैच
  • पॉल स्टर्लिंग — 151 मैच
  • स्मृति मंधाना — 150 मैच

स्मृति-शेफाली की जोड़ी ने तोड़ा वर्ल्ड पार्टनरशिप का रेकॉर्ड   

इस मैच में मैदान पर उतरते ही स्मृति और शेफाली ने अपनी पार्टनरशिप का नया इतिहास रचा। दोनों ने अब तक ओपनिंग या किसी भी विकेट के लिए 2724 रन जोड़ दिए हैं, जो महिला क्रिकेट में सर्वाधिक है। इसके पीछे ऑस्ट्रेलिया की खतरनाक ओपनिंग जोड़ी हीली और मूनी (2720 रन) रही थी। महिला T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली जोड़ियों की बात करें तो

  • स्मृति मंधाना - शेफाली वर्मा — 2724* रन
  • एलिसा हीली - बेथ मूनी — 2720 रन
  • सूजी बेट्स - सोफी डिवाइन — 2556 रन
  • ईशा ओझा - तीर्था सतीश — 1985 रन
  • कविशा एगोडागे - ईशा ओझा — 1976 रन

हालांकि इस मुकाबले में स्मृति ज्यादा रन नहीं बना सकीं और 13 रन बनाकर आउट हुईं, फिर भी उनका मैदान में उतरना अपने आप में ऐतिहासिक रहा। शेफाली वर्मा ने हालांकि कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए और टीम को तेज शुरुआत दी। स्मृति ने अपने टी20I करियर में अब तक 3022 रन बनाए हैं, जिसमें 23 अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 122 से भी ज्यादा है और वह अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं।

Leave a comment