Pune

Gold Rate Today: ₹1 लाख से नीचे आया सोना, चांदी भी कमजोर, क्या है गिरावट की वजह?

Gold Rate Today: ₹1 लाख से नीचे आया सोना, चांदी भी कमजोर, क्या है गिरावट की वजह?

Gold-Silver Price Today: घरेलू बाजार में आज सोना करीब ₹97,200 प्रति 10 ग्राम और चांदी ₹1,06,600 प्रति किलोग्राम के आसपास कारोबार कर रही है।

2 जुलाई 2025 को सोने के वायदा कारोबार की शुरुआत कमजोर रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर अगस्त डिलीवरी वाला गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 97,242 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, जो अपने पिछले बंद भाव 97,251 रुपये से 9 रुपये कम था। कारोबार के शुरुआती घंटों में सोना 97,157 रुपये तक गिर गया, जो आज का सबसे निचला स्तर रहा। वहीं दिन का ऊपरी स्तर 97,242 रुपये रहा।

खबर लिखे जाने तक यह कॉन्ट्रैक्ट 64 रुपये की गिरावट के साथ 97,187 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। सोने ने इस साल 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम का उच्चतम स्तर छुआ था, जिससे यह साफ है कि वर्तमान में बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है।

चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज

चांदी के भाव में भी कमजोरी देखने को मिली। एमसीएक्स पर सितंबर डिलीवरी वाला सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट 1,06,684 रुपये प्रति किलो पर खुला, जो पिछले बंद भाव 1,06,713 रुपये से 29 रुपये कम रहा। कारोबार के दौरान यह 1,06,690 रुपये का ऊपरी स्तर और 1,06,617 रुपये का निचला स्तर छू चुका था।

खबर लिखे जाने के वक्त यह कॉन्ट्रैक्ट 96 रुपये की गिरावट के साथ 1,06,617 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा था। इस साल चांदी का वायदा भाव 1,09,748 रुपये प्रति किलो तक जा चुका है, जो अब के मुकाबले काफी ऊंचा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी दबाव में रहा सोना

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की शुरुआत तेजी के साथ हुई थी, लेकिन बाद में दबाव में आ गया। कॉमेक्स (COMEX) पर सोने का वायदा भाव 3,350 डॉलर प्रति औंस पर खुला, जबकि पिछला क्लोजिंग प्राइस 3,349.80 डॉलर प्रति औंस रहा।

हालांकि खबर लिखे जाने तक सोना 1.10 डॉलर की गिरावट के साथ 3,348.70 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। सोने ने इस साल अंतरराष्ट्रीय बाजार में 3,509.90 डॉलर प्रति औंस का ऑल टाइम हाई छू लिया था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी की भी धीमी शुरुआत

कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी कमजोर रही। चांदी 36.08 डॉलर प्रति औंस पर खुली, जबकि पिछला बंद भाव 36.23 डॉलर प्रति औंस था। कारोबार के समय यह 0.04 डॉलर की गिरावट के साथ 36.19 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी।

इससे यह साफ होता है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों पर दबाव बना हुआ है।

कमजोर ग्लोबल संकेतों का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा

वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों की वजह से घरेलू बाजार में भी सुस्ती देखने को मिल रही है। डॉलर इंडेक्स में आई तेजी और ब्याज दरों को लेकर अनिश्चितता का माहौल सोने-चांदी की कीमतों पर असर डाल रहा है।

इसके अलावा, निवेशकों की निगाहें अब अमेरिका से आने वाले आर्थिक आंकड़ों और फेडरल रिजर्व की अगली बैठक पर टिकी हैं, जिससे आगे की दिशा तय होगी।

कितना रहा सोने-चांदी का भाव अलग-अलग बाजारों में

प्लेटफॉर्म              ओपनिंग प्राइस      पिछला बंद भाव    खबर लिखे जाने तक भाव
MCX (सोना)            97,242 रुपये         97,251 रुपये           97,187 रुपये
MCX (चांदी)            1,06,684 रुपये      1,06,713 रुपये        1,06,617 रुपये
COMEX (सोना)        3,350 डॉलर          36.23 डॉलर            36.19 डॉलर

साल के उच्चतम स्तर से नीचे कारोबार

सोने-चांदी की मौजूदा कीमतें इस साल के उच्चतम स्तर से काफी नीचे हैं। सोना जहां 1,01,078 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर से नीचे आ चुका है, वहीं चांदी भी 1,09,748 रुपये प्रति किलो के उच्चतम भाव से नीचे कारोबार कर रही है।

Leave a comment