Columbus

सूदखोरों और कांग्रेस नेता के रिश्तेदारों से तंग व्यापारी ने मांगी इच्छामृत्यु — "राहत न मिली तो इस्लाम अपना लूंगा"

सूदखोरों और कांग्रेस नेता के रिश्तेदारों से तंग व्यापारी ने मांगी इच्छामृत्यु —

भीलवाड़ा में एक व्यापारी ने सूदखोरों की धमकियों और उत्पीड़न से परेशान होकर राज्यपाल को पत्र लिख इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। व्यापारी रजत रांका ने कांग्रेस नेता के रिश्तेदारों पर धमकी और अत्यधिक ब्याज वसूलने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

भीलवाड़ा: शहर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां व्यापारी रजत रांका ने सूदखोरों से तंग आकर राज्यपाल से इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है। रजत ने आरोप लगाया कि राहुल गुर्जर, राहुल सोनी और राजू जाट ने उसे सट्टे के जाल में फंसाकर उधार दिए गए पैसों पर 30 से 40 प्रतिशत तक का ब्याज वसूला। बताया जा रहा है कि राहुल गुर्जर, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर का रिश्तेदार है। व्यापारी ने कहा कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह इस्लाम धर्म अपना लेगा। रजत के परिजनों ने भी आरोप लगाया कि सूदखोरों ने लगातार धमकियां दीं और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। फिलहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मामले से जुड़े सभी पक्षों से पूछताछ की जा रही है।

कोर्ट आदेश के बावजूद आरोपी आज़ाद घूम रहे

आरोप लगाया है। व्यापारी का कहना है कि आरोपी लगातार धमकियां दे रहे हैं और परिवार को जान का खतरा बना हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को शिकायत देने और कोर्ट से गिरफ्तारी आदेश जारी होने के बावजूद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। रजत रांका ने न्याय न मिलने पर राज्यपाल को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु की अनुमति मांगी है, जिससे प्रशासन और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।

सूदखोरों के चंगुल में फंसा व्यापारी

भीलवाड़ा के कपड़ा व्यापारी रजत रांका ने आरोप लगाया है कि कुछ लोगों ने उन्हें ऊंचे ब्याज के जाल में फंसा लिया। रांका ने बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत जरूरतों के लिए ब्याज पर रकम ली थी, लेकिन आरोपियों ने उससे कई गुना ज्यादा वसूली कर ली। रांका के अनुसार, 10 लाख की रकम पर अब तक करीब 5 करोड़ रुपए वसूल लिए गए हैं, फिर भी आरोपी ढाई करोड़ रुपए और मांग रहे हैं।
धमकियों से दहशत में परिवार

व्यापारी का कहना है कि जबरन दबाव बनाने के लिए आरोपियों ने उनके बैंक चेक गाड़ी से निकाल लिए और उनका गलत इस्तेमाल किया। रांका ने दावा किया कि लगातार मिल रही धमकियों से उनका परिवार दहशत में है। उन्होंने कहा कि पुलिस और कोर्ट में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Leave a comment