प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के 127वें एपिसोड में त्योहारी सीजन में बाजारों की रौनक और स्वदेशी वस्तुओं की बढ़ती मांग का जिक्र किया। उन्होंने राष्ट्रीय एकता, रोजगार और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की अपील की।
Mann ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज आकाशवाणी के जरिए मन की बात कार्यक्रम का 127वां एपिसोड किया। इस दौरान उन्होंने देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा किए। पीएम मोदी ने त्योहारी सीजन में बाजारों की रौनक का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि इस बार स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में भारी उछाल देखने को मिला है। जीएसटी बचत उत्सव के तहत लोगों ने जमकर खरीदारी की है, जिससे स्थानीय व्यापार और उत्पादन को बढ़ावा मिला है।
स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी में बढ़ोतरी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार त्योहारी सीजन में स्वदेशी वस्तुओं की मांग पहले से कहीं ज्यादा रही है। बाजारों में पहले की तुलना में अधिक रौनक नजर आई। उन्होंने व्यापारियों और उपभोक्ताओं को इस उत्साह के लिए बधाई दी और कहा कि यह देश के आर्थिक विकास का सकारात्मक संकेत है। पीएम ने लोगों से आग्रह किया कि वे खरीदारी के दौरान स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दें, ताकि देश के उद्योग और रोजगार को बढ़ावा मिले।
सरदार पटेल की जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी'
प्रधानमंत्री मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती का जिक्र करते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए खास अवसर है। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल आधुनिक समय के सबसे महान नेताओं में से एक थे। गांधीजी से प्रेरणा लेकर उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के लिए अपने आप को पूरी तरह समर्पित कर दिया। पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की कि वे 31 अक्टूबर को पूरे देश में आयोजित 'रन फॉर यूनिटी' में हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि केवल अकेले भाग लेना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि दूसरों के साथ मिलकर भागीदारी करने से समाज में एकता और अखंडता की भावना मजबूत होगी।
कोमाराम भीम की बहादुरी को किया याद
मन की बात में प्रधानमंत्री ने कोमाराम भीम की वीरता का भी स्मरण कराया। उन्होंने कहा कि 20वीं सदी की शुरुआत में हैदराबाद के आदिवासी और गरीब लोग निज़ाम के अत्याचारों का सामना कर रहे थे। ऐसे समय में कोमाराम भीम ने साहस दिखाया और अन्याय के खिलाफ खड़े हुए। पीएम मोदी ने युवाओं से आग्रह किया कि वे कोमाराम भीम के जीवन और उनके आदिवासी समुदाय के लिए किए गए संघर्ष के बारे में अधिक जानें।
देसी कुत्तों ने भी दिखाई कमाल की हिम्मत
प्रधानमंत्री मोदी ने देशी कुत्तों की बहादुरी का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि लखनऊ में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट में रिया नाम की फीमेल डॉग ने विदेशी नस्लों को पीछे छोड़ते हुए पहला इनाम जीता। इसके अलावा छत्तीसगढ़ के माओवादी प्रभावित इलाके में CRPF के एक देसी कुत्ते ने 8 किलोग्राम विस्फोटक का पता लगाया। पीएम ने BSF और CRPF को इस दिशा में किए गए प्रयासों के लिए बधाई दी।
मैंग्रोव समुद्र के इकोसिस्टम का अहम हिस्सा
प्रधानमंत्री ने समुद्र और पर्यावरण के महत्व पर भी बात की। उन्होंने कहा कि जैसे पहाड़ों और मैदानों में जंगल मिट्टी को बांधकर रखते हैं, वैसे ही समुद्र के किनारों पर उगने वाले मैंग्रोव भी समुद्री इकोसिस्टम का अहम हिस्सा हैं। मैंग्रोव खारे पानी और दलदली जमीन में उगते हैं और सुनामी या चक्रवात जैसी आपदाओं में समुद्री तटीय क्षेत्रों की रक्षा करते हैं।
लोगों को जागरूक करने का प्रयास
मन की बात कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी ने देशवासियों को जागरूक करने का प्रयास किया। उन्होंने त्योहारी सीजन में स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देने, राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने और पर्यावरण की सुरक्षा के महत्व को समझाने की बात कही। इसके अलावा उन्होंने युवाओं से प्रेरणा लेने और देश की सेवा में सक्रिय भागीदारी करने का आह्वान किया।












