Columbus

US Open 2025: आर्यना सबालेंका को बिना खेले मिला सेमीफाइनल टिकट, वोंद्रोसोवा की चोट बनी वजह

US Open 2025: आर्यना सबालेंका को बिना खेले मिला सेमीफाइनल टिकट, वोंद्रोसोवा की चोट बनी वजह

यूएस ओपन 2025 (US Open 2025) अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है और महिला सिंगल्स में एक ऐसा पल देखने को मिला, जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी। मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 और डिफेंडिंग चैंपियन आर्यना सबालेंका (Aryna Sabalenka) बिना मैच खेले ही सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: यूएस ओपन 2025 अपने निर्णायक पड़ाव पर पहुंच चुका है और महिला सिंगल्स में इस बार ऐसा नजारा देखने को मिला जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। मौजूदा वर्ल्ड नंबर-1 और डिफेंडिंग चैंपियन आर्यना सबालेंका का क्वार्टर फाइनल मुकाबला मार्केटा वोंद्रोसोवा से होना था, लेकिन वोंद्रोसोवा मैच खेलने के लिए कोर्ट पर नहीं उतरीं। 

नतीजतन, बिना एक भी सेट खेले सबालेंका को सीधे सेमीफाइनल में जगह मिल गई। इस अनोखी स्थिति के साथ सबालेंका ग्रैंड स्लैम इतिहास में सिर्फ तीसरी महिला खिलाड़ी बन गई हैं जिन्हें सेमीफाइनल में वॉकओवर मिला है।

वोंद्रोसोवा की चोट बनी वजह

26 वर्षीय मार्केटा वोंद्रोसोवा इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में नजर आ रही थीं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल तक के सफर में जैस्मीन पाओलिनी और एलेना रयबाकिना जैसी दिग्गज खिलाड़ियों को हराया था। लेकिन सेमीफाइनल से ठीक पहले उनकी किस्मत ने साथ छोड़ दिया। प्रैक्टिस सत्र के दौरान उन्हें घुटने में गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में उतरने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, वोंद्रोसोवा वार्म-अप के दौरान ही दर्द से जूझ रही थीं। डॉक्टर से सलाह लेने के बाद उन्होंने मुकाबले से हटने का फैसला लिया।

अपने बयान में वोंद्रोसोवा ने कहा, मैंने कोर्ट पर उतरने की पूरी कोशिश की, लेकिन वार्म-अप के दौरान दर्द असहनीय हो गया। डॉक्टर ने आराम की सलाह दी और मुझे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। यह फैसला लेना बेहद कठिन था।

21 साल बाद ग्रैंड स्लैम में वॉकओवर से मिला सेमीफाइनल

ग्रैंड स्लैम के इतिहास में किसी महिला खिलाड़ी को सेमीफाइनल के लिए वॉकओवर मिलना बेहद दुर्लभ है। अब तक यह केवल तीसरी बार हुआ है। पहली बार साल 1992 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में अरांत्क्सा सांचेज विकारियो को यह फायदा मिला था। दूसरी बार 2004 में ऑस्ट्रेलियन ओपन में फैबियोला जुलुआगा को वॉकओवर मिला था।

और अब, 21 साल बाद, आर्यना सबालेंका इस सूची में शामिल हो गईं। खास बात यह है कि यूएस ओपन के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। बिना खेले सेमीफाइनल में पहुंचना सबालेंका के लिए न केवल शारीरिक राहत है बल्कि मानसिक मजबूती भी। लगातार मैच खेलने से खिलाड़ी थकान का शिकार होते हैं। अब सबालेंका को फाइनल में जगह बनाने के लिए पूरी तरह तैयार होने का अतिरिक्त समय मिल गया है।

सेमीफाइनल में उनका सामना अमेरिका की वर्ल्ड नंबर-3 जेसिका पेगुला से होगा। यह मैच 5 सितंबर 2025 को खेला जाएगा। पेगुला इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और घरेलू दर्शकों का उन्हें भरपूर समर्थन मिलेगा। ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।

Leave a comment