पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले युवा पहलवान अमन सहरावत अब कुश्ती विश्व चैंपियनशिप में अपने डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत के युवा और होनहार पहलवान अमन सहरावत आगामी कुश्ती विश्व चैंपियनशिप 2025 में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं। क्रोएशिया के जगरेब में सितंबर में आयोजित होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत की ओर से कई युवा और अनुभवी पहलवान उतरेंगे, जिन्होंने हाल ही में संपन्न चयन ट्रायल्स में शानदार प्रदर्शन किया है।
अमन सहरावत का आत्मविश्वास भरा आगाज़
22 वर्षीय अमन सहरावत ने 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियनशिप के लिए अपना स्थान पक्का किया। अमन के लिए यह टूर्नामेंट पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के बाद दूसरा बड़ा अंतरराष्ट्रीय मंच होगा। ट्रायल में उन्होंने पहले मुकाबले में सुमित को तकनीकी श्रेष्ठता से हराया, जबकि फाइनल में राहुल को बिना कोई अंक गंवाए मात दी।
अमन ने कहा,
'मुझे लगता है कि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आया हूं। मेरी फिटनेस अच्छी है और लय भी वापस आ गई है। मंगोलिया रैंकिंग सीरीज में कुछ गलतियां जरूर हुई थीं, लेकिन अब मैं पूरी तरह तैयार हूं।'
सुजीत कलकल ने किया शानदार प्रदर्शन, दीपक पूनिया का नया अवतार
65 किलोग्राम वर्ग में सुजीत कलकल ने जबरदस्त तकनीकी और रक्षात्मक खेल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम में अपनी जगह बना ली। उन्होंने ट्रायल में अनुज को 10-0 और विशाल कालीरमन को 8-4 से हराया। सुजीत का प्रदर्शन इस भार वर्ग में बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि बजरंग पुनिया के हटने के बाद इस कैटेगरी में भारत को एक मजबूत दावेदार की तलाश थी।
टोक्यो ओलंपिक में 86 किग्रा में खेलने वाले दीपक पूनिया अब 92 किग्रा वर्ग में चुनौती पेश करेंगे। उन्होंने ट्रायल में मंजीत को केवल 73 सेकेंड में हराया और फिर सचिन को भी मात दी। दीपक की कुश्ती में तकनीक, ताकत और अनुभव की झलक साफ नजर आई।
अन्य भार वर्गों में भी दिखा दम
मुकुल दाहिया ने 86 किग्रा वर्ग में शानदार जीत के साथ सीनियर टीम में अपनी जगह बनाई।
- अमित (79 किग्रा) और जगदीप (74 किग्रा) ने भी प्रभावशाली जीत हासिल की।
- रोहित (70 किग्रा), उदित (61 किग्रा), विक्की (97 किग्रा) और रजत (125 किग्रा) ने अन्य भार वर्गों में जगह पक्की की।
इन पहलवानों का चयन यह दिखाता है कि भारतीय कुश्ती में युवा प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और वे अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का परचम लहराने को पूरी तरह तैयार हैं। विश्व चैंपियनशिप 2025 भारतीय पहलवानों के लिए पेरिस ओलंपिक के बाद सबसे बड़ा आयोजन है।