Pune

अनिरुद्धाचार्य के '25 साल की लड़की' वाले बयान पर विवाद, महिला वकीलों ने दर्ज कराई शिकायत

अनिरुद्धाचार्य के '25 साल की लड़की' वाले बयान पर विवाद, महिला वकीलों ने दर्ज कराई शिकायत

वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर विवादों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्होंने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे बवाल मच गया है। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं, पहले 14 साल की उम्र में शादी हो जाती थी, तो लड़की परिवार में घुल-मिल जाती थी, लेकिन अब 25 साल की लड़कियां जब घर में आती हैं तो कहीं न कहीं मुंह मार चुकी होती हैं। इस बयान पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे बेहद अशोभनीय और महिला विरोधी बताया है।

महिला अधिवक्ताओं की सख्त प्रतिक्रिया

इस विवादित बयान के खिलाफ मथुरा की महिला अधिवक्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) श्लोक कुमार को लिखित शिकायत सौंपते हुए कथावाचक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ताओं का कहना है कि इस तरह की टिप्पणी महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाती है और समाज में नकारात्मक संदेश फैलाती है। उनका यह भी आरोप है कि धार्मिक मंच का इस तरह दुरुपयोग गंभीर चिंता का विषय है।

पुराने बयानों को लेकर भी रह चुके हैं विवादों में

अनिरुद्धाचार्य का यह बयान नया नहीं है, बल्कि बताया जा रहा है कि यह वीडियो कुछ समय पुराना है, जो हाल ही में वायरल हुआ है। महिला अधिवक्ताओं की नजर इस पर पड़ते ही गुरुवार को एक बैठक बुलाई गई और तत्काल कार्रवाई की मांग की गई। इस बीच मथुरा बार एसोसिएशन भी महिला अधिवक्ताओं के समर्थन में आ गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बयान को बेहद आपत्तिजनक करार दिया और कहा कि ऐसे संतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब अनिरुद्धाचार्य अपने बयानों को लेकर विवादों में घिरे हैं। इससे पहले भी उन पर भगवान और महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप लग चुके हैं। अब एक बार फिर उनके बयान ने उन्हें कानूनी पचड़े में डाल दिया है और महिला वकीलों का विरोध तेज होता जा रहा है।

Leave a comment