बलिया (उ.प्र.)। पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 2600 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है, जो बिहार भेजी जा रही थी। पुलिस ने यह कार्रवाई खवासपुर मार्ग पर की, जहां एक पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली गई।
वाहन से 50 पेटी (करीब 600 बोतल) ‘रॉयल स्टैग’ ब्रांड की अंग्रेजी शराब तथा 220 पेटी (करीब 1900 लीटर) ‘फ्रूटी पैक’ शराब बरामद की गई। कुल मात्रा लगभग 2600 लीटर बताई जा रही है।
पुलिस ने मौके से वाहन चालक चंदन सिंह यादव को गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा। पूछताछ में चालक ने खुलासा किया कि शराब बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान खपाने के लिए भेजी जा रही थी।
इसके अलावा पुलिस ने क्षेत्र में की गई दूसरी कार्रवाई में 30 लीटर देशी शराब भी बरामद की और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि चुनावी अवधि में शराब की तस्करी पर सख्त निगरानी रखी जा रही है।












