भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को सूचित किया है कि 7 सितंबर, 2025 को रात 1:20 बजे से 2:20 बजे तक निर्धारित रखरखाव कार्य के चलते इंटरनेट बैंकिंग, योनो, CINB और योनो बिजनेस सहित कई डिजिटल सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि, ग्राहक इस दौरान ATM और UPI लाइट सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे।
SBI NEWS: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है। बैंक ने बताया कि 7 सितंबर, 2025 को रात 1:20 से 2:20 बजे तक सिस्टम अपग्रेड और निर्धारित रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग, योनो ऐप, योनो बिजनेस और CINB जैसी डिजिटल सेवाएं बंद रहेंगी। हालांकि, एटीएम और यूपीआई लाइट सेवाएं पहले की तरह चालू रहेंगी। ग्राहकों को सलाह दी गई है कि असुविधा से बचने के लिए ऑनलाइन लेनदेन पहले से ही निपटा लें।
कब और कितने समय के लिए बंद रहेंगी सेवाएं
SBI की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 7 सितंबर 2025 को रात 1 बजकर 20 मिनट से लेकर 2 बजकर 20 मिनट तक यानी पूरे एक घंटे तक सेवाएं बाधित रहेंगी। इस दौरान इंटरनेट बैंकिंग, रिटेल और मर्चेंट सेवाएं, योनो लाइट, CINB, योनो बिजनेस वेब, योनो मोबाइल ऐप और योनो से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
क्यों बंद की जा रही हैं सेवाएं
बैंक ने बताया है कि यह असुविधा तय रखरखाव कार्य के कारण होगी। हर बड़े बैंक की तरह एसबीआई भी समय-समय पर अपनी डिजिटल सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए सिस्टम अपग्रेड करता है। यही वजह है कि इन सेवाओं को एक निश्चित अवधि के लिए अस्थायी रूप से बंद करना पड़ता है।
UPI और ATM सेवाएं रहेंगी चालू
ग्राहकों को यह चिंता करने की जरूरत नहीं है कि बैंक की सभी सेवाएं बंद रहेंगी। बैंक ने साफ किया है कि यूपीआई लाइट और एटीएम सेवाओं पर इस रखरखाव का कोई असर नहीं होगा। ग्राहक सामान्य दिनों की तरह इन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
SBI ग्राहकों के पास ATM का विकल्प हमेशा मौजूद रहेगा। ATM मशीन से पिन जनरेशन, पिन बदलना, बैलेंस की जानकारी लेना, मिनी स्टेटमेंट निकालना, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, क्रेडिट कार्ड आवेदन, चेक बुक रिक्वेस्ट और मोबाइल नंबर अपडेट जैसे कई जरूरी काम आसानी से किए जा सकते हैं।
बैंक क्यों चुनता है देर रात का समय
अक्सर ग्राहक यह सवाल पूछते हैं कि ऐसे रखरखाव कार्य के लिए देर रात का ही समय क्यों चुना जाता है। बैंक का मानना है कि रात के समय बहुत कम लोग ही ऑनलाइन लेनदेन करते हैं। ऐसे में सेवाएं बाधित होने पर ग्राहकों पर इसका असर न्यूनतम पड़ता है। इसी कारण रखरखाव कार्य हमेशा देर रात तय किए जाते हैं।
पिछले कुछ वर्षों में डिजिटल बैंकिंग का उपयोग लगातार बढ़ा है। लाखों ग्राहक रोजाना ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, योनो ऐप, नेट बैंकिंग और यूपीआई जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में सिस्टम को सुरक्षित और तेज बनाए रखने के लिए समय-समय पर तकनीकी सुधार करना बेहद जरूरी हो जाता है। यही कारण है कि बैंक ग्राहकों को पहले से सूचना देकर सेवाएं बंद करने का निर्णय लेता है।
लेनदेन करने वालों को हो सकती है दिक्कत
हालांकि रात 1 बजे से 2 बजे के बीच बहुत कम लोग ही ऑनलाइन बैंकिंग करते हैं, लेकिन जो ग्राहक इस दौरान लेनदेन करते हैं, उन्हें परेशानी हो सकती है। खासकर वे लोग जो देर रात ऑनलाइन शॉपिंग या भुगतान करना पसंद करते हैं, उन्हें इस दौरान सेवाएं बाधित होने का सामना करना पड़ सकता है।