Pune

चंदन मिश्रा हत्याकांड में बंगाल कनेक्शन, पुलिस को मिले सुराग, जानें कौन हैं मास्टरमाइंड शेरू

चंदन मिश्रा हत्याकांड में बंगाल कनेक्शन, पुलिस को मिले सुराग, जानें कौन हैं मास्टरमाइंड शेरू

पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह ने हत्या की साजिश रची थी। STF ने कोलकाता से मुख्य शूटर समेत 10 लोगों को पकड़ा।

Chandan Mishra Case: पटना के पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या की साजिश पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद गैंगस्टर शेरू सिंह ने रची थी। उसने अपने करीबी शूटर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह को सुपारी देकर हत्या को अंजाम दिलवाया। बिहार और बंगाल की एसटीएफ ने कोलकाता से मुख्य शूटर सहित दस आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पारस अस्पताल में गैंगस्टर चंदन मिश्रा की हत्या

पटना के पारस अस्पताल में दिनदहाड़े गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात सिर्फ एक आपराधिक घटना नहीं बल्कि एक संगठित साजिश थी। पुलिस को शुरुआत से ही इस केस में बाहरी गैंग के शामिल होने का शक था, जो अब सही साबित हुआ है।

कोलकाता से शूटरों की गिरफ्तारी

हत्या की जांच में जुटी बिहार पुलिस को जल्द ही जानकारी मिली कि इसमें बंगाल कनेक्शन है। इसके बाद बिहार और पश्चिम बंगाल एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कोलकाता के आनंदपुर इलाके के एक गेस्ट हाउस से मुख्य शूटर तौसीफ रजा उर्फ बादशाह समेत पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा पांच अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

पुरुलिया जेल में रची गई साजिश

जांच में यह साफ हो गया है कि हत्या की साजिश पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में रची गई थी। वहां बंद कुख्यात गैंगस्टर शेरू सिंह ने अपने पुराने साथी तौसीफ को इस हत्या की सुपारी दी थी। बताया जा रहा है कि शेरू और तौसीफ की दोस्ती पटना की बेऊर जेल में हुई थी, जब दोनों वहां एक साथ बंद थे।

जेल से ही हो रहा था प्लानिंग और कम्युनिकेशन

पुलिस सूत्रों के अनुसार, शेरू सिंह ने जेल से ही फोन और अन्य माध्यमों से अपने साथियों को निर्देश दिया। इस बात की पुष्टि के लिए सभी आरोपियों के मोबाइल फोन, कॉल रिकॉर्ड और व्हाट्सएप चैट की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि जेल के अंदर से ही पूरी योजना बनाई गई और बाहर मौजूद गुर्गों को एक्टिव किया गया।

पहले भी गैंगस्टर रहे हैं सक्रिय

गौरतलब है कि जिस कोलकाता के न्यूटाउन स्थित परिसर से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं 9 जून 2021 को पंजाब के दो कुख्यात गैंगस्टरों का एनकाउंटर हुआ था। इससे स्पष्ट है कि यह इलाका अपराधियों की गतिविधियों का एक प्रमुख ठिकाना बनता जा रहा है।

क्या कहती है पुलिस?

पटना पुलिस और एसटीएफ इस पूरे मामले को एक संगठित गैंगवार और आपराधिक षड्यंत्र मान रही है। एसटीएफ अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी शेरू सिंह गैंग से जुड़े हैं और इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। आगे की कार्रवाई के लिए अन्य राज्यों की एजेंसियों से भी सहयोग लिया जा रहा है।

चंदन मिश्रा की प्रोफाइल

चंदन मिश्रा बिहार के अपराध जगत में एक जाना-पहचाना नाम था। उस पर कई आपराधिक मुकदमे चल रहे थे और वह पहले से ही सजायाफ्ता था। हालांकि, उसकी अस्पताल में इस तरह से हत्या होना राज्य की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

Leave a comment