वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड ने टी20 क्रिकेट में 14,000 रन पूरे कर एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह कारनामा उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए किया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और वह आईपीएल में भी नहीं खेलते हैं। इसके बावजूद दुनिया भर की अन्य टी20 लीग में उनके बल्ले की ताकत देखने को मिलती है। फिलहाल 38 साल के पोलार्ड अपनी घरेलू कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सक्रिय हैं और त्रिनबागो नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं।
हाल ही में उन्होंने बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ ब्रायन लारा स्टेडियम में सिर्फ 9 गेंदों पर 19 रनों की नाबाद पारी खेली, जिससे टीम को मजबूती मिली और पोलार्ड ने इस पारी के साथ अपनी एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।
पोलार्ड की टी20 में शानदार उपलब्धि
कीरोन पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और आईपीएल में भी अब खेलते नहीं हैं। फिर भी वह विश्व भर की टी20 लीग्स में अपनी धमाकेदार बैटिंग से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करते हैं। वर्तमान में वह अपनी घरेलू कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में खेल रहे हैं और त्रिनबागो नाइट राइडर्स के अहम खिलाड़ी हैं।
हाल ही में ब्रायन लारा स्टेडियम में बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ पोलार्ड ने केवल 9 गेंदों में 19 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी के साथ ही उन्होंने टी20 में 14,000 रन पूरे करने वाला सिर्फ दूसरा बल्लेबाज बनने का गौरव हासिल किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड केवल वेस्टइंडीज के ही क्रिस गेल के नाम था। पोलार्ड के आंकड़े भी बेहद शानदार हैं। उन्होंने अब तक 711 टी20 मैचों में 632 पारियां खेली हैं। इन मैचों में उनका औसत करीब 32 रन और स्ट्राइक रेट 151 का रहा है। इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 64 फिफ्टी भी लगाई है।
CPL मुकाबले का हाल
पोलार्ड की इस उपलब्धि के दिन ही त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए रॉयल्स ने 6 विकेट पर 178 रन बनाए। रोवमैन पॉवेल की कप्तानी में खेल रही रॉयल्स की ओर से शेरफन रदरफोर्ड ने सबसे अधिक 45 रन बनाए, जबकि कप्तान पॉवेल ने 31 रन जोड़े। आंद्रे रसेल ने गेंदबाजी में 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके।
टारगेट का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने 13 गेंद रहते मैच 7 विकेट से जीत लिया। कॉलिन मुनरो ने सर्वाधिक 66 रन बनाए और कप्तान निकोलस पूरन ने 65 रन नाबाद रहकर टीम को जीत दिलाई।