दिल्ली सरकार ने 410 पार्टटाइम वोकेशनल टीचर्स का कार्यकाल मार्च 2026 तक बढ़ा दिया है। इनकी सैलरी में भी बढ़ोतरी की गई है। इस फैसले से स्किल एजुकेशन को नई गति मिलेगी।
Delhi Teachers: दिल्ली सरकार के अधीन सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों में कार्यरत पार्टटाइम वोकेशनल टीचर्स (PTVTs) के लिए राहत भरी खबर आई है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 410 ऐसे शिक्षकों के कार्यकाल को मार्च 2026 तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही इन शिक्षकों के वेतन में भी बढ़ोतरी की गई है। शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव को अब आधिकारिक स्वीकृति मिल गई है, जिससे इन शिक्षकों को न सिर्फ नौकरी की सुरक्षा मिली है बल्कि आर्थिक रूप से भी लाभ हुआ है।
सरकार ने स्वीकृत किया 36 करोड़ रुपये का बजट
इस फैसले को लागू करने के लिए सरकार ने लगभग 36 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इससे यह सुनिश्चित किया गया है कि स्किल आधारित शिक्षा का ढांचा मजबूत बना रहे और छात्रों को लगातार व्यावसायिक विषयों में ट्रेनिंग मिलती रहे। इससे पहले इन शिक्षकों को साल-दर-साल कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर रखा जाता था, लेकिन अब इन्हें लंबी अवधि के लिए राहत दी गई है।
किसे मिलेगा इस फैसले का सीधा लाभ
इस फैसले का सीधा फायदा उन 410 पार्टटाइम वोकेशनल टीचर्स को मिलेगा जो दिल्ली सरकार के स्कूलों में कार्यरत हैं। इनमें 402 शिक्षक योग्य माने गए हैं जबकि 8 शिक्षक गैर-योग्य की श्रेणी में आते हैं। इसके अलावा हॉस्पिटैलिटी और टूरिज्म स्ट्रीम में कार्यरत दो अन्य शिक्षकों के कॉन्ट्रैक्ट को भी मार्च 2025 से फरवरी 2026 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। चार सहायता प्राप्त वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में कार्यरत 9 अन्य वोकेशनल टीचर्स को भी अगले शैक्षणिक सत्र तक जारी रखने की मंजूरी मिल गई है।
पार्टटाइम वोकेशनल टीचर्स की शुरुआत कब हुई थी
दिल्ली में पार्टटाइम वोकेशनल टीचर्स की नियुक्ति की प्रक्रिया 1970 के दशक के अंत और 2000 के शुरुआती वर्षों में शुरू हुई थी। उस समय इन शिक्षकों को कॉन्ट्रैक्ट या अस्थायी आधार पर नियुक्त किया जाता था। इनका उद्देश्य छात्रों को स्कूली शिक्षा के दौरान ही स्किल आधारित प्रशिक्षण देना रहा है ताकि वे भविष्य में रोजगार के अवसरों के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें।
NSQF के तहत दी जा रही है ट्रेनिंग
वर्तमान में ये सभी शिक्षक कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों को NSQF (National Skill Qualification Framework) के तहत ट्रेनिंग दे रहे हैं। NSQF, CBSE द्वारा लागू एक स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम है जिसका मकसद छात्रों को उनके स्कूल समय में ही प्रोफेशनल ट्रेनिंग देना है। इसमें हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म, आईटी, रिटेल जैसे कई क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाता है।
वर्तमान में कितने शिक्षक कर रहे हैं कार्य
शिक्षा विभाग के आंकड़ों के अनुसार फिलहाल दिल्ली सरकार के स्कूलों में कुल 505 वोकेशनल टीचर्स कार्यरत हैं। इनमें से 410 शिक्षक contingent-paid यानी कॉन्ट्रैक्ट आधारित हैं जबकि बाकी 95 शिक्षक अस्थायी पदों पर कार्यरत हैं। इन शिक्षकों के अनुबंध हर साल नवीनीकरण के अधीन होते हैं।