दिल्ली में OBC सम्मेलन के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर जातीय पहचान बदलने, झूठे वादे करने और OBC को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने राजनीतिक एकजुटता की अपील की।
Kharge Speech: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कांग्रेस के "OBC नेतृत्व भागीदारी न्याय सम्मेलन" में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज़ादी के 75 साल बाद भी OBC समुदाय को बराबरी का अधिकार नहीं मिला है और इसके लिए अब संघर्ष की जरूरत है।
"OBC की आवाज तभी सुनी जाएगी जब वे खुद चुनकर आएंगे"
खड़गे ने अपने संबोधन में कहा कि पिछड़े वर्ग को यदि सम्मान और अधिकार चाहिए तो उन्हें खुद को राजनीतिक रूप से मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि OBC की आवाज तभी सुनी जाएगी जब वे संसद और विधानसभाओं में संख्या के हिसाब से पहुंचें। मांगने से अधिकार नहीं मिलते, इसके लिए संघर्ष जरूरी है।
नरेंद्र मोदी पर जातीय पहचान बदलने का आरोप
खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले वे खुद को अपर कास्ट में मानते थे, लेकिन जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने अपनी जाति को OBC में शामिल करवाया। इसके बाद उन्होंने OBC समुदाय के बीच खुद को पिछड़ा वर्ग का बताकर सहानुभूति बटोरने की कोशिश की। खड़गे ने आरोप लगाया कि मोदी अब OBC को सताने का काम कर रहे हैं।
"झूठों के सरदार हैं नरेंद्र मोदी"
कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को "झूठों का सरदार" करार दिया और कहा कि मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था, लेकिन हकीकत कुछ और है। उन्होंने कहा कि मोदी ने विदेश से कालाधन लाने, हर नागरिक को 15 लाख देने, किसानों को उचित MSP और OBC की आमदनी बढ़ाने जैसे कई वादे किए जो आज तक पूरे नहीं हुए।
"मोदी संसद में भी झूठ बोलते हैं"
खड़गे ने कहा कि नरेंद्र मोदी संसद में भी झूठ बोलते हैं और देश को लगातार गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि उन्हें यह समझाना चाहिए कि जो प्रधानमंत्री झूठ बोलता है वह देश का भला नहीं कर सकता।
खड़गे ने अपने भाषण में कहा कि किसी भी समाज को आगे बढ़ने के लिए तीन चीजों की जरूरत होती है। पहला विचार यानी शिक्षा, दूसरा जनबल यानी प्रतिनिधित्व और तीसरा आर्थिक ताकत। यदि इन तीन में से एक भी नहीं होगा तो वह समाज पीछे रह जाएगा।
RSS और BJP पर सामाजिक बंटवारे का आरोप
उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भाजपा पर आरोप लगाया कि ये संगठन समाज में ज़हर घोलते हैं और लोगों को आपस में लड़ाने का काम करते हैं। खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इन ताकतों के खिलाफ लड़ रही है और इसके लिए OBC वर्ग को एकजुट होकर कांग्रेस का साथ देना होगा।
राहुल गांधी ही OBC के सच्चे हितैषी
खड़गे ने राहुल गांधी की सराहना करते हुए कहा कि वे ही अकेले नेता हैं जिन्होंने OBC की जाति जनगणना की खुलकर मांग की है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वंचितों, पिछड़ों और दलितों के अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रहे हैं। इसलिए OBC समुदाय को राहुल गांधी का साथ देना चाहिए।
कांग्रेस अध्यक्ष ने दावा किया कि मोदी सरकार ने अब तक SC, ST, OBC और महिलाओं के लिए कोई ठोस नीति या योजना नहीं बनाई। उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ भाषण देते हैं और खुद को "नॉन-बायोलॉजिकल" कहकर प्रचार करते हैं कि भगवान ने उन्हें भेजा है।