भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG Test 2025) के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद रोमांचक साबित हो रही है। सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने एजबेस्टन के मैदान पर इंग्लैंड को 336 रन से करारी शिकस्त दी।
स्पोर्ट्स न्यूज़: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताज़ा टेस्ट और वनडे रैंकिंग जारी कर दी है, जिसने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी है। इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने अपने ही हमवतन जो रूट को पछाड़कर नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज का ताज अपने सिर सजा लिया है। वहीं, शुभमन गिल की दोहरा शतक और शानदार फॉर्म ने उन्हें करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दिला दी है। टेस्ट और वनडे दोनों फॉर्मेट में भारत, इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने जमकर छलांग लगाई है।
हैरी ब्रुक ने छीनी जो रूट से नंबर-1 की गद्दी
इंग्लैंड और भारत के बीच एजबेस्टन टेस्ट में 158 रन की लाजवाब पारी खेलने वाले हैरी ब्रुक को इस प्रदर्शन का जबरदस्त इनाम मिला है। ब्रुक अब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व नंबर-1 जो रूट को पीछे छोड़ दिया, जो अब दूसरे पायदान पर हैं। ब्रुक फिलहाल रूट से 18 रेटिंग पॉइंट आगे हैं। ये इंग्लिश क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि लंबे समय बाद कोई युवा खिलाड़ी रूट की बादशाहत को चुनौती दे सका है।
शुभमन गिल की ऐतिहासिक छलांग
भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने एजबेस्टन टेस्ट में 269 और 161 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गिल अब 15 स्थान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच चुके हैं, जो उनके टेस्ट करियर की सर्वोच्च रैंकिंग है। गिल की बल्लेबाजी में निरंतरता और संयम अब उन्हें वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार कर रही है। इंग्लैंड के जेमी स्मिथ ने भी इस रैंकिंग में 16 स्थान की छलांग लगाकर 10वें स्थान पर जगह बनाई है।
वियान मुल्डर का तिहरा धमाका
दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रन की विस्फोटक पारी खेलकर रैंकिंग को हिला कर रख दिया। इस प्रदर्शन से उन्होंने: बल्लेबाजों की सूची में 34 स्थान की छलांग लगाकर 22वें स्थान पर जगह बनाई। ऑलराउंडर रैंकिंग में 12 स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए।
मुल्डर की यह पारी अब तक की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारियों में गिनी जा रही है और उन्होंने खुद को दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम के रीढ़ के रूप में स्थापित कर लिया है।
गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह का जलवा बरकरार
हालांकि जसप्रीत बुमराह एजबेस्टन टेस्ट का हिस्सा नहीं थे, फिर भी उनकी नंबर-1 पोजीशन बरकरार है। उनकी सटीक लाइन-लेंथ और निरंतरता ने उन्हें गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर बनाए रखा है। वहीं, मोहम्मद सिराज ने 6 स्थान की छलांग लगाकर अब 22वें स्थान पर कब्जा जमाया है। वेस्टइंडीज के शामर जोसेफ और अलजारी जोसेफ ने भी 6-6 स्थान की छलांग लगाई है और क्रमशः 29वें और 31वें स्थान पर पहुंचे हैं।