Pune

सेंसेक्स 176 अंक टूटा, लेकिन स्मॉलकैप में रही रौनक! जानिए बाजार में क्या रहा खास

सेंसेक्स 176 अंक टूटा, लेकिन स्मॉलकैप में रही रौनक! जानिए बाजार में क्या रहा खास

Closing Bell: हफ्ते के तीसरे कारोबारी सत्र में बाजार सीमित दायरे में उतार-चढ़ाव के बीच बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ क्लोज हुए, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुआ।

शेयर बाजार में बुधवार को भी सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में बंद हुए। लगातार आठवें सेशन में इंडेक्स ने बड़े मूवमेंट से परहेज किया और कारोबार सीमित दायरे में सिमटा रहा। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स ने हल्की बढ़त के साथ दिन का समापन किया।

सेशन के आखिरी घंटे में दबाव बढ़ा

दिन के अंतिम घंटे में Reliance Industries के शेयर में आई गिरावट के बाद बाजार पर दबाव और बढ़ा। इसी के चलते निफ्टी 25,500 के नीचे फिसल गया। सेंसेक्स भी गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं, बैंक निफ्टी और मिडकैप इंडेक्स में हल्की कमजोरी देखी गई।

कैसे बंद हुए प्रमुख इंडेक्स

कारोबार के अंत में निफ्टी 46 अंक टूटकर 25,476 पर बंद हुआ। सेंसेक्स 176 अंक की गिरावट के साथ 83,536 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 43 अंक फिसलकर 57,214 के स्तर पर रहा। वहीं, निफ्टी मिडकैप इंडेक्स 76 अंक टूटकर 59,340 पर बंद हुआ।

स्मॉलकैप शेयरों में हल्की तेजी

हालांकि, स्मॉलकैप शेयरों में निवेशकों की रुचि बनी रही। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। कई मिड और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी दिखी, जिससे छोटे निवेशकों को कुछ राहत मिली।

सेक्टोरल प्रदर्शन मिला-जुला

बाजार के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस सेक्टर में गिरावट दर्ज की गई। आईटी, इन्फ्रा और सरकारी कंपनियों (PSE) के शेयरों पर भी दबाव रहा। इसके उलट FMCG, ऑटो और फार्मा सेक्टर के शेयरों ने कुछ सहारा दिया।

IT शेयरों पर दबाव, TCS पर नतीजों से पहले निगाह

TCS के तिमाही नतीजों से पहले आईटी सेक्टर में बिकवाली का माहौल देखा गया। Nifty IT इंडेक्स में 1 फीसदी की गिरावट रही। निवेशकों ने ऐहतियात के तौर पर कुछ मुनाफा वसूली की। इसका असर अन्य प्रमुख आईटी कंपनियों पर भी दिखा।

HUL और Shriram Finance बने टॉप गेनर

Shriram Finance और Hindustan Unilever (HUL) ने आज अच्छा प्रदर्शन किया और निफ्टी के टॉप गेनर में शामिल रहे। इन शेयरों ने बाजार को गिरावट से कुछ हद तक सहारा देने का काम किया।

गिरावट वाले शेयरों में Vedanta और Union Bank

शॉर्ट सेलर रिपोर्ट के बाद Vedanta ग्रुप के शेयरों में दबाव रहा। हालांकि, दिन के निचले स्तरों से कुछ रिकवरी भी दिखी। Union Bank of India के कमजोर तिमाही अपडेट के बाद इसका स्टॉक करीब 4 फीसदी टूट गया।

Godrej Properties और Phoenix Mills में गिरावट

निगेटिव ब्रोकरेज रेटिंग के चलते Godrej Properties और Phoenix Mills में कमजोरी दिखी। रियल्टी सेक्टर पर इसका असर स्पष्ट नजर आया।

सोने की कीमत में गिरावट का असर

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने की कीमतों में गिरावट का सीधा असर गोल्ड फाइनेंसिंग कंपनियों पर पड़ा। Manappuram Finance में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। अन्य गोल्ड लोन देने वाली कंपनियों के स्टॉक्स भी दबाव में रहे।

Nykaa और IEX में जोरदार तेजी

Nykaa के शेयर में आज 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई। वहीं, IEX ने भी मजबूत प्रदर्शन करते हुए करीब 4 फीसदी की छलांग लगाई। दोनों शेयरों में निवेशकों की अच्छी दिलचस्पी देखने को मिली।

CONCOR में दिखी खरीदारी

पहली तिमाही में एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट सेगमेंट के शानदार प्रदर्शन के बाद Container Corporation of India (CONCOR) के स्टॉक्स में खरीदारी देखी गई। निवेशकों ने इस शेयर में अच्छी रुचि दिखाई, जिससे यह मजबूत बंद हुआ।

52 हफ्ते के उच्चतम स्तर पर Laurus Labs

Laurus Labs का शेयर आज 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। यह स्टॉक बीते सात ट्रेडिंग सेशनों में करीब 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है।

Force Motors और SML Isuzu में बनी रही तेजी

ऑटो सेक्टर के मिडकैप शेयर Force Motors और SML Isuzu में आज भी खरीदारी का सिलसिला जारी रहा। लगातार दूसरे दिन इन शेयरों में अच्छी तेजी बनी रही।

Leave a comment