Pune

IND vs ENG 4th Test, Day 2: चोट के बावजूद ऋषभ पंत का शानदार अर्धशतक, डकेट-क्राउली ने इंग्लैंड को दी ठोस शुरुआत

IND vs ENG 4th Test, Day 2: चोट के बावजूद ऋषभ पंत का शानदार अर्धशतक, डकेट-क्राउली ने इंग्लैंड को दी ठोस शुरुआत

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले का आज दूसरा दिन था, जिसमें मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में दो विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले का दूसरा दिन रोमांचक रहा। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे इस मैच में जहां एक ओर चोटिल ऋषभ पंत ने जबरदस्त जुझारूपन दिखाते हुए अर्धशतक जमाया, वहीं इंग्लैंड की ओर से जैक क्राउली और बेन डकेट ने भारत के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

भारत की पहली पारी 358 रन पर सिमटी

दूसरे दिन का खेल भारत के स्कोर 264/4 से शुरू हुआ। रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर थे, लेकिन इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने पहले ही सत्र में भारत को बड़ा झटका दिया। जडेजा सिर्फ एक रन और जोड़ सके और 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर ने छठे विकेट के लिए 48 रनों की अहम साझेदारी की।

शार्दुल ठाकुर 88 गेंदों में 41 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने। उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया। इसके बाद मैदान पर उस खिलाड़ी की एंट्री हुई, जिसका हर भारतीय फैन इंतजार कर रहा था—चोटिल ऋषभ पंत। पहले दिन रिवर्स स्वीप खेलते हुए अंगूठे में चोट खाने के बाद पंत रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने दर्द के बावजूद वापसी की और जुझारूपन की मिसाल पेश की।

चोट के बावजूद पंत का अर्धशतक

ऋषभ पंत ने आते ही आक्रामक तेवर दिखाए और 71 गेंदों में टेस्ट करियर का 18वां अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 75 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। पंत की यह पारी न केवल दर्शकों के दिल जीत गई, बल्कि भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में भी अहम रही।

भारत की पारी 358 रन पर समाप्त हुई। अंशुल कंबोज खाता खोले बिना आउट हुए, जबकि बुमराह ने 4 और मोहम्मद सिराज ने नाबाद 5 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने सबसे सफल गेंदबाज़ी करते हुए 5 विकेट झटके, वहीं जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट और क्रिस वोक्स तथा लियाम डॉसन को 1-1 सफलता मिली।

क्राउली और डकेट ने इंग्लैंड को दिलाई मजबूत शुरुआत

358 रनों के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत बेहद आक्रामक और प्रभावशाली रही। जैक क्राउली और बेन डकेट ने पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी कर भारत को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। दोनों बल्लेबाजों ने तेज़ गति से रन जोड़े और भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया। रवींद्र जडेजा ने इस खतरनाक साझेदारी को तोड़ा और क्राउली को 84 रनों पर पवेलियन भेजा। 

उन्होंने अपनी पारी में 113 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 1 छक्का लगाया। दूसरी ओर, बेन डकेट अपने टेस्ट करियर का शतक बनाने से महज़ 6 रन दूर रह गए। उन्हें डेब्यू कर रहे अंशुल कंबोज ने क्लीन बोल्ड कर भारत को राहत दी। डकेट ने 13 चौकों की मदद से 94 रन बनाए।

पोप और रूट क्रीज पर डटे

दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने दो विकेट पर 225 रन बना लिए थे और वह अब भी भारत से 133 रन पीछे है। क्रीज पर ओली पोप 42 गेंदों में 20 और जो रूट 27 गेंदों में 11 रन बनाकर डटे हुए हैं। इंग्लैंड की बल्लेबाजी अभी भी गहराई लिए हुए है और अगर भारत को बढ़त बनानी है तो तीसरे दिन की शुरुआत में जल्दी विकेट निकालने होंगे।

भारतीय गेंदबाज़ों के लिए दूसरा दिन अपेक्षाकृत कठिन रहा। नयी गेंद से भी उन्हें खास मदद नहीं मिली और दोनों ओपनर ने तेज़ी से रन बटोरे। रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लेकर भारत को पहली सफलता दिलाई, जबकि युवा तेज गेंदबाज़ अंशुल कंबोज ने अपने पहले टेस्ट में अहम विकेट लेकर प्रभावित किया। बुमराह और सिराज को अब तक कोई विकेट नहीं मिला है।

Leave a comment