Pune

इंग्लैंड में होंगे अगले तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: ICC की सिंगापुर बैठक में हुआ फैसला

इंग्लैंड में होंगे अगले तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: ICC की सिंगापुर बैठक में हुआ फैसला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के आगामी सभी फाइनल 2031 तक इंग्लैंड को सौंप दिए हैं। आईसीसी ने रविवार को यह जानकारी दी कि अगले तीनों WTC फाइनल की मेजबानी इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के पास ही रहेगी।

WTC Final Venues: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए अगली तीन WTC फाइनल की मेजबानी के अधिकार एक बार फिर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को सौंप दिए हैं। अब यह तय हो गया है कि 2027, 2029 और 2031 में होने वाले WTC फाइनल मुकाबले इंग्लैंड की धरती पर ही खेले जाएंगे।

इस फैसले के साथ ही उन तमाम अटकलों पर विराम लग गया है, जिनमें दावा किया जा रहा था कि WTC 2027 का फाइनल भारत में आयोजित किया जा सकता है। अब ICC की प्रेस रिलीज के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि WTC के आने वाले तीनों फाइनल मुकाबले एक बार फिर इंग्लैंड में ही खेले जाएंगे।

इंग्लैंड बनेगा लगातार 6 बार WTC फाइनल का मेजबान

अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीन फाइनल मुकाबले हो चुके हैं, और ये सभी इंग्लैंड में ही आयोजित किए गए हैं।

  • WTC 2021 फाइनल (साउथहैम्पटन): न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया।
  • WTC 2023 फाइनल (लॉर्ड्स): ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से मात दी।
  • WTC 2025 फाइनल (ओवल): साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया।

अब जब 2027, 2029 और 2031 के फाइनल भी इंग्लैंड में ही होंगे, तो इंग्लैंड लगातार 6 बार WTC फाइनल की मेजबानी करने वाला देश बन जाएगा।

ICC की सिंगापुर बैठक में हुआ फैसला

ICC की यह घोषणा सिंगापुर में आयोजित वार्षिक बैठक के दौरान की गई। इस बैठक में न केवल WTC फाइनल के मेजबान को लेकर निर्णय लिया गया, बल्कि कई अन्य अहम मुद्दों पर भी चर्चा हुई:

  • भारत में होने वाले ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 की तैयारियों की समीक्षा।
  • इंग्लैंड में आयोजित होने वाले ICC महिला टी20 विश्व कप 2026 पर बातचीत।
  • अफगान मूल की विस्थापित महिला क्रिकेटरों के लिए समर्थन की रणनीतियों पर चर्चा।

इसी बैठक में ECB को 2027, 2029 और 2031 के WTC फाइनल की मेजबानी सौंपी गई, जिससे इंग्लैंड एक बार फिर इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का केंद्र बनेगा।

भारत में फाइनल को लेकर क्यों टूटी उम्मीदें?

WTC 2027 का फाइनल भारत में आयोजित होने की चर्चाएं जोरों पर थीं। भारत ने अभी तक तीनों WTC फाइनल में क्वालिफाई किया है, और दो बार उपविजेता रहा है। घरेलू दर्शकों के समर्थन और पिचों की विविधता को देखते हुए भारत में फाइनल की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन ICC की प्राथमिकता तटस्थ मैदान और मौसम की स्थिरता है, और इंग्लैंड में गर्मियों के दौरान टेस्ट क्रिकेट के लिए अनुकूल माहौल मिलता है। ऐतिहासिक स्टेडियम, मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और ग्लोबल अपील को देखते हुए इंग्लैंड को फिर से मेजबान चुना गया।

अब तक तीन टीमों ने जीता है WTC फाइनल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अब तक तीन फाइनल खेले जा चुके हैं, और तीनों में अलग-अलग टीमों ने जीत दर्ज की है:

  • 2021: न्यूजीलैंड (vs भारत)
  • 2023: ऑस्ट्रेलिया (vs भारत)
  • 2025: साउथ अफ्रीका (vs ऑस्ट्रेलिया)

इससे यह भी साफ है कि भारत अब तक तीनों फाइनल में पहुंचने के बावजूद खिताब नहीं जीत पाया है, जबकि न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका एक-एक बार चैंपियन बने हैं। अब जब ICC ने इंग्लैंड को अगले तीन फाइनल की मेजबानी सौंप दी है, तो क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें इस बात पर रहेंगी कि कौन-कौन सी टीमें आगामी WTC फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करती हैं।

Leave a comment