ऐप्पल जल्द iPhone यूजर्स के लिए नया Enhanced Safety Alerts फीचर लॉन्च करने जा रही है, जो भूकंप, तूफान और अन्य आपदाओं की पहले से चेतावनी देगा. यह फीचर फिलहाल iOS 26.2 बीटा वर्जन में टेस्टिंग के चरण में है और आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा.
iPhone Enhanced Safety Alerts Update: ऐप्पल अपने इमरजेंसी नोटिफिकेशन सिस्टम को अपग्रेड करने की तैयारी में है. कंपनी iOS 26.2 अपडेट में एक नया Enhanced Safety Alerts फीचर पेश कर रही है, जो यूजर्स को भूकंप, प्राकृतिक आपदा या अन्य खतरों की समय रहते सूचना देगा. फिलहाल यह फीचर डेवलपर और बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिन्हें Earthquake Alerts और Imminent Threat Alerts जैसे विकल्प मिल रहे हैं. बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद यह अपडेट सभी iPhone यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा, जिससे फोन की सुरक्षा और इमरजेंसी रिस्पॉन्स क्षमता और मजबूत होगी.
कैसे काम करेगा नया सेफ्टी सिस्टम
नया Enhanced Safety Alerts सिस्टम उसी तरह काम करेगा, जैसे ऐप्पल का मौजूदा इमरजेंसी नोटिफिकेशन सिस्टम करता है. फिलहाल iPhone में AMBER अलर्ट, पब्लिक सेफ्टी अलर्ट और टेस्ट अलर्ट का सपोर्ट है. नई अपडेट के साथ यूजर्स को साउंड प्रेफरेंस और रीजनल सेटिंग्स जैसे अतिरिक्त विकल्प मिलेंगे, ताकि वे अपने क्षेत्र के अनुसार नोटिफिकेशन कस्टमाइज कर सकें.
कंपनी ने इस फीचर के लिए एक अलग अलर्ट टोन तैयार की है, जिससे आपात स्थिति में यूजर्स तुरंत प्रतिक्रिया दे सकें. इससे उन क्षेत्रों के लोगों को खास मदद मिलेगी, जहां भूकंप या तूफान जैसी प्राकृतिक आपदाएं आम हैं.

बीटा यूजर्स के लिए शुरू हुआ टेस्टिंग प्रोग्राम
ऐप्पल ने फिलहाल यह फीचर अपने डेवलपर और बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया है. बीटा टेस्टर्स इसे सेटिंग्स में जाकर Notifications सेक्शन से एक्टिवेट कर सकते हैं. यहां यूजर्स को “Earthquake Alerts” और “Imminent Threat Alerts” के लिए अलग-अलग टॉगल मिल रहे हैं.
इसके अलावा ऐप्पल ने एक प्राइवेसी ऑप्शन भी जोड़ा है, जिससे यूजर्स कंपनी के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं. इससे इमरजेंसी नोटिफिकेशन की सटीकता और स्पीड को बेहतर बनाया जा सकेगा.
Android यूजर्स को पहले से मिल रही है ये सुविधा
गौरतलब है कि Android स्मार्टफोन्स में पहले से ही अर्थक्वेक अलर्ट फीचर मौजूद है. गूगल का यह सिस्टम 2020 में लॉन्च किया गया था और अब तक 2,000 से अधिक भूकंपों का पता लगा चुका है. 2023 में इसने फिलीपींस में आए 6.7 तीव्रता के भूकंप का पता लगाकर लगभग 25 लाख लोगों को अलर्ट भेजा था.
बीटा टेस्टिंग पूरी होने के बाद ऐप्पल यह फीचर आने वाले हफ्तों में सभी यूजर्स के लिए जारी कर सकती है. इससे iPhone का रियल-टाइम सेफ्टी और इमरजेंसी रेस्पॉन्स सिस्टम और मजबूत होगा.













