एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के पांचवें और अंतिम टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने जोरदार वापसी की और मुकाबले को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया। इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 50/1 के स्कोर से की थी और दिन के अंत तक 339/6 का मजबूत स्कोर खड़ा कर लिया।
ENG vs IND: इंग्लैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज 2025 के पांचवें और अंतिम टेस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट (Joe Root) ने अपने करियर की 39वीं टेस्ट सेंचुरी जड़कर एक के बाद एक कई विश्व रिकॉर्ड बना डाले। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे दिन रूट ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ धैर्य, तकनीक और आक्रामकता के संतुलन के साथ 105 रनों की शानदार पारी खेली।
यह शतक केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं थी, बल्कि इससे जो रूट ने कई ऐतिहासिक आंकड़ों को पार करते हुए क्रिकेट इतिहास में एक नई उपलब्धि दर्ज की। उनकी इस पारी ने भारत के खिलाफ चल रही सीरीज को रोमांचक मोड़ पर ला दिया है।
जो रूट की सेंचुरी से टूटे कई रिकॉर्ड
9 टेस्ट सेंचुरी — कुमार संगाकारा पीछे छूटे: जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कुमार संगाकारा (38 सेंचुरी) को पीछे छोड़ दिया है। अब उनसे आगे केवल रिकी पोंटिंग (41), जैक कैलिस (45), और सचिन तेंदुलकर (51) हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 6000 रन का रिकॉर्ड: जो रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) इतिहास में 6000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। यह उपलब्धि इस बात का प्रमाण है कि उन्होंने लगातार उच्च स्तर की क्रिकेट खेली है और टीम को मुश्किल परिस्थितियों में संभाला है।
भारत के खिलाफ जो रूट का खास रिकॉर्ड
जो रूट अब भारत के खिलाफ तीन अलग-अलग टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं:
- 2014: 518 रन (MS धोनी की कप्तानी में)
- 2021: 737 रन (विराट कोहली की कप्तानी में)
- 2025: 537 रन (शुभमन गिल की कप्तानी में)*
चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 50/1 से आगे खेलते हुए 339/6 का स्कोर बना लिया है। जीत के लिए अब उन्हें केवल 35 रन की आवश्यकता है जबकि भारत को 4 विकेट लेने हैं। यह मुकाबला अब निर्णायक और बेहद रोमांचक मोड़ पर है। पांचवें दिन का आगाज़ जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन की जोड़ी से होगा। वहीं भारत की ओर से बुमराह, सिराज, और अश्विन जैसे गेंदबाज अंतिम चार विकेट झटकने के लिए तैयार होंगे।