Pune

Kelvinator: अंबानी ने खरीदा 80 के दशक का पुराना ब्रांड, जानिए रिलायंस की नई प्लानिंग

Kelvinator: अंबानी ने खरीदा 80 के दशक का पुराना ब्रांड, जानिए रिलायंस की नई प्लानिंग

मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस रिटेल ने एक और पुराने ब्रांड को दोबारा बाजार में लाने की बड़ी तैयारी कर ली है। Campa Cola के बाद अब रिलायंस ने 70 और 80 के दशक में मशहूर रहे घरेलू उपकरण ब्रांड Kelvinator का अधिग्रहण कर लिया है। यह वही ब्रांड है जो पहले भारत में ‘द कूलस्ट वन’ टैगलाइन के साथ घर-घर में पहचान बना चुका था। अब रिलायंस रिटेल इस ब्रांड को अपनी विशाल रिटेल चेन और तकनीकी नेटवर्क से जोड़कर एक बार फिर से जनता के बीच उतारने जा रही है।

पुराना ब्रांड, नया जोश

Kelvinator एक समय भारत में टिकाऊ, भरोसेमंद और इनोवेटिव इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता था। खासतौर पर इसके रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन ने भारतीय ग्राहकों के बीच खास जगह बना ली थी। रिलायंस रिटेल अब इस ब्रांड की विरासत को फिर से जिंदा करने की कोशिश में है। कंपनी की योजना है कि Kelvinator को एक प्रीमियम ब्रांड के रूप में स्थापित किया जाए और इसके तहत आधुनिक होम अप्लायंसेज बाजार में पेश किए जाएं।

ईशा अंबानी ने क्या कहा

रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने इस अधिग्रहण पर बयान देते हुए कहा कि "हमारा लक्ष्य हर भारतीय की जरूरत को समझना और तकनीक को हर घर तक ले जाना है। Kelvinator जैसे मजबूत विरासत वाले ब्रांड के साथ हम उन ग्राहकों तक पहुंच बना सकेंगे जो भरोसे और गुणवत्ता दोनों चाहते हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि रिलायंस का स्केल, डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और सेवा क्षमता इस बदलाव को तेज़ और असरदार बनाएगा।

कैसे बदलेगा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स का खेल

भारत में घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज का बाजार लगातार तेज़ी से बढ़ रहा है। खासकर मिडल क्लास और अर्बन यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए कंपनियां अब स्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस उत्पादों पर ध्यान दे रही हैं। Kelvinator जैसे पुराने ब्रांड को री-ब्रांड करके रिलायंस अब इस सेगमेंट में अपनी पकड़ और मज़बूत करना चाहती है।

इस अधिग्रहण से रिलायंस न सिर्फ रेफ्रिजरेटर और वॉशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट्स में एंट्री करेगा, बल्कि एयर कंडीशनर, माइक्रोवेव, वाटर प्यूरिफायर और स्मार्ट होम डिवाइसेज़ जैसे प्रोडक्ट्स को भी Kelvinator ब्रांड नाम से लॉन्च करने की योजना बना रहा है।

कैसे बदल गई Kelvinator की किस्मत

Kelvinator ने 20वीं सदी की शुरुआत में अमेरिका से शुरुआत की थी और भारत में इसने 70 के दशक में लोकप्रियता हासिल की। लेकिन 90 के दशक में जैसे-जैसे विदेशी कंपनियां आईं, वैसे-वैसे Kelvinator की मौजूदगी घटती गई। बाद में यह ब्रांड कई बार बिकता रहा, लेकिन किसी के पास इसे दोबारा लोकप्रिय बनाने की योजना नहीं थी। अब रिलायंस ने इसे दोबारा जीवित करने की ठानी है।

RIL के शेयर और बाजार की हलचल

गुरुवार को जहां एक तरफ Kelvinator के अधिग्रहण की खबर आई, वहीं दूसरी तरफ शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर भी देखने को मिला। रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का शेयर लगभग 0.29% की गिरावट के साथ ₹1,472.10 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा। हालांकि निवेशकों की नजर कंपनी के Q1 रिजल्ट पर है जो आज आने वाले हैं।

Campa Cola मॉडल फिर दोहराएगी रिलायंस

यह पहली बार नहीं है जब रिलायंस ने किसी पुरानी ब्रांड को दोबारा लॉन्च किया हो। Campa Cola को पहले ही बाजार में दोबारा लाकर रिलायंस ने हलचल मचा दी थी। अब Kelvinator के साथ भी वैसा ही मॉडल अपनाया जा रहा है। कंपनी पुराने नाम को उसकी पहचान के साथ बनाए रखेगी लेकिन प्रोडक्ट्स पूरी तरह से मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ होंगे।

रिटेल सेगमेंट में बड़ा खिलाड़ी

Reliance Retail Ventures Limited (RRVL) भारत की सबसे बड़ी रिटेल कंपनियों में से एक बन चुकी है। कंपनी ग्रॉसरी, फैशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा और ऑनलाइन शॉपिंग जैसे क्षेत्रों में पहले ही बड़ी हिस्सेदारी बना चुकी है। Deloitte की 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, RRVL दुनिया की टॉप 100 रिटेल कंपनियों में शामिल एकमात्र भारतीय कंपनी है।

वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने ₹3.30 लाख करोड़ से ज्यादा का टर्नओवर और ₹25,053 करोड़ का EBITDA दर्ज किया है। Kelvinator का अधिग्रहण इस ग्रोथ को और रफ्तार देने वाला कदम माना जा रहा है।

Leave a comment