लाहौर से कराची जाने के लिए फ्लाइट पकड़ने वाले शाहजैन को पाकिस्तान एयरलाइंस ने गलती से जेद्दा भेज दिया। पासपोर्ट और वीजा नहीं होने के बावजूद वह इंटरनेशनल फ्लाइट में चढ़ गया। जांच शुरू।
Pakistan Passenger: पाकिस्तान में एयर ट्रैवल को लेकर लापरवाही का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स, जिसका नाम शाहजैन है, लाहौर एयरपोर्ट से कराची जाने के लिए घरेलू उड़ान पकड़ने पहुंचा था। लेकिन पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की चूक के कारण वह सीधे सऊदी अरब के जेद्दा पहुंच गया। चौंकाने वाली बात यह है कि शाहजैन के पास न तो पासपोर्ट था और न ही वीजा।
उड़ान के दौरान हुआ खुलासा
शाहजैन को शुरुआत में बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वह जिस विमान में बैठा है, वह कराची नहीं बल्कि जेद्दा के लिए उड़ान भर रहा है। विमान में बैठने के कुछ घंटे बाद जब उसे कराची नहीं दिखा, तो उसने केबिन क्रू से सवाल किया। इस पर पूरी फ्लाइट में अफरा-तफरी मच गई। शाहजैन के अनुसार, उसने विमान में चढ़ने से पहले अपना टिकट एयरलाइन स्टाफ को दिखाया था और फ्लाइट में बैठने के बाद भी एयर होस्टेस को टिकट दिखाया था।
एयरपोर्ट पर खड़ी थीं दो उड़ानें
घटना की शुरुआत लाहौर एयरपोर्ट से हुई। शाहजैन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल पर दो विमान खड़े थे। वह उस फ्लाइट में चढ़ गया जो जेद्दा के लिए निर्धारित थी। एयरलाइन स्टाफ की ओर से किसी ने न तो उसकी टिकट की जांच ठीक से की और न ही उसे सही दिशा में मार्गदर्शन मिला।
क्रू मेंबर्स ने यात्री को ही ठहराया दोषी
जब विमान ने कराची की जगह दो घंटे की उड़ान के बाद भी लैंडिंग नहीं की, तो शाहजैन को शक हुआ। उसने क्रू से पूछताछ की तो बताया गया कि यह फ्लाइट कराची नहीं बल्कि सऊदी अरब के जेद्दा जा रही है। इसके बाद फ्लाइट में हंगामा मच गया। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि एयरलाइन स्टाफ ने इस गलती के लिए खुद को नहीं बल्कि शाहजैन को ही जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया।
पासपोर्ट और वीजा न होने के बाद भी विदेशी यात्रा
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे गंभीर बात यह रही कि शाहजैन के पास विदेश यात्रा के लिए जरूरी कोई दस्तावेज नहीं थे। न उसके पास पासपोर्ट था, न ही जेद्दा का वीजा। बावजूद इसके, वह इंटरनेशनल फ्लाइट में कैसे बैठ गया, यह सवाल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और एयरलाइन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
जेद्दा पहुंचकर मांगी मदद, मिला निराशाजनक जवाब
जेद्दा पहुंचने के बाद शाहजैन ने वहां मौजूद अधिकारियों से आग्रह किया कि उसे पाकिस्तान वापस भेजा जाए। लेकिन उसे बताया गया कि कराची लौटने में कम से कम दो से तीन दिन का समय लगेगा। इस पूरे घटनाक्रम से शाहजैन मानसिक रूप से काफी परेशान नजर आया और उसने पाकिस्तान एयरलाइंस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने दिए जांच के आदेश
घटना के बाद पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी (PAA) ने लाहौर एयरपोर्ट के अधिकारियों से इस मामले में रिपोर्ट तलब की है। अथॉरिटी ने इसे "गंभीर लापरवाही" करार दिया है। लाहौर एयरपोर्ट प्रशासन ने भी जांच शुरू कर दी है और कहा है कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।