‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ और ब्रैड पिट की ‘F1’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए करोड़ों की कमाई की, वहीं हिंदी फिल्मों की रफ्तार सुस्त रही।
Box Office Report: इस हफ्ते भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जो नज़ारा दिख रहा है, वह बॉलीवुड के लिए खतरे की घंटी हो सकता है। जहां एक तरफ हॉलीवुड की हाई-विजुअल इफेक्ट्स और दमदार स्क्रिप्ट वाली फिल्में एक के बाद एक धमाके कर रही हैं, वहीं हिंदी फिल्मों का कलेक्शन काफी फीका पड़ा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’, ब्रैड पिट की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘F1’ और नई रिलीज ‘सुपरमैन’ ने कमाई में झंडे गाड़ दिए हैं, जबकि राजकुमार राव की ‘मालिक’, ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और ‘मेट्रो... इन दिनों’ जैसी फिल्में दर्शकों को लुभाने में नाकाम साबित हो रही हैं।
‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ बना डायनासोर बॉक्स ऑफिस का
‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ फिल्म ने अपने शानदार विजुअल्स और रोमांचक एक्शन सीन के दम पर दर्शकों का दिल जीत लिया है। डायनासोर की कहानी पर बनी इस फिल्म ने रिलीज के 9वें दिन 7.4 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की, जिसमें इंग्लिश, हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं से अच्छी-खासी कमाई शामिल है। अब तक फिल्म ने भारत में कुल 65.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जिससे यह साफ है कि यह फिल्म हर भाषा के दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
वर्ल्डवाइड कमाई ने तोड़े रिकॉर्ड
'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' फिल्म ने केवल भारत में ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में धमाल मचा दिया है। इसने 9 दिनों में वर्ल्डवाइड 3500 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। खास बात यह है कि इसमें से 1725 करोड़ रुपये केवल ओवरसीज यानी विदेशों से आए हैं। फिल्म को इंग्लिश भाषा में 12 जुलाई को 54.67% ऑक्यूपेंसी मिली, जो दर्शाता है कि दर्शकों में फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह है। इस कमाई से साफ है कि फिल्म ने ग्लोबली दर्शकों का दिल जीत लिया है।
‘मेट्रो...इन दिनों’ की धीमी रफ्तार, फिर भी उम्मीद बाकी
अनुराग बसु की म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘मेट्रो...इन दिनों’ को काफी उम्मीदों के साथ रिलीज किया गया था, लेकिन हॉलीवुड की बड़ी फिल्मों के बीच इसका कलेक्शन धीमा रहा। दूसरे शुक्रवार (दिन 8) को फिल्म ने सिर्फ 2.35 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि, 9वें दिन इसमें सुधार हुआ और कलेक्शन बढ़कर 4.65 करोड़ रुपये पहुंच गया। अब तक यह फिल्म कुल 33.85 करोड़ का कारोबार कर चुकी है, जो उम्मीद से काफी कम है, लेकिन इसकी कंटेंट-ड्रिव अपील के चलते भविष्य में कुछ उछाल मिल सकता है।
ब्रैड पिट की F1 बनी बॉक्स ऑफिस रेसर
ब्रैड पिट की स्पोर्ट्स फिल्म 'F1' ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इस फिल्म ने 16वें दिन 91% से ज्यादा की बढ़त के साथ 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की, जिससे इसका भारत में कुल कलेक्शन अब 66.25 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि 'जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ' ने केवल 9 दिन में ही इतनी कमाई कर ली है, फिर भी 'F1' ने दिखा दिया है कि भारतीय दर्शकों को हॉलीवुड फिल्मों का कंटेंट पसंद आ रहा है और उनकी पकड़ यहां लगातार मजबूत होती जा रही है।
हिंदी फिल्मों का बुरा हाल
इस हफ्ते हिंदी फिल्मों की हालत बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं रही है। राजकुमार राव की 'मालिक', शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' और 'मेट्रो... इन दिनों' जैसी फिल्मों को दर्शकों का वैसा प्यार नहीं मिल पाया, जिसकी उम्मीद थी। ये फिल्में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में असफल रही हैं। इसके पीछे की बड़ी वजह है कि आज के दर्शक बड़ी स्क्रिप्ट, जबरदस्त एक्शन और शानदार VFX वाली फिल्मों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, जो इस समय हॉलीवुड फिल्मों में भरपूर देखने को मिल रहा है।