Columbus

करुण नायर ने आठ साल बाद लगाया अर्धशतकीय: भारत की इंग्लैंड के खिलाफ संघर्षपूर्ण शुरुआत, स्कोर 204/6 रन

करुण नायर ने आठ साल बाद लगाया अर्धशतकीय: भारत की इंग्लैंड के खिलाफ संघर्षपूर्ण शुरुआत, स्कोर 204/6 रन

भारतीय टीम में वापसी कर रहे करुण नायर ने शानदार अर्धशतक जमाया, लेकिन गस एटकिंसन और जोश टंग की धारदार गेंदबाजी ने इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट के वर्षा प्रभावित पहले दिन मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। 

IND vs ENG 5th Test Highlights Day 1: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पांचवें और अंतिम मुकाबले के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज करुण नायर ने आठ साल बाद अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट में अर्धशतक जड़कर शानदार वापसी की। बारिश से बाधित पहले दिन के खेल में भारत ने छह विकेट पर 204 रन बनाए। करुण नायर (नाबाद 52 रन, 98 गेंद, 7 चौके) और वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 19 रन) ने सातवें विकेट के लिए 51 रन की अटूट साझेदारी की और टीम को संकट से उबारने का प्रयास किया।

अर्धशतक से आठ साल का सूखा खत्म

करुण नायर के लिए यह पारी बेहद खास रही क्योंकि उन्होंने दिसंबर 2016 के बाद पहली बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है। 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ ही उन्होंने ऐतिहासिक 303* रन की पारी खेली थी, जो उनके करियर का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। इसके बाद से वह टेस्ट टीम से बाहर रहे और अब आठ साल बाद उन्होंने फिर से अपनी उपयोगिता साबित की है।

पहले दिन का खेल लगातार बारिश से प्रभावित रहा और केवल 64 ओवर का ही खेल संभव हो पाया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन (2 विकेट, 31 रन) और जोश टंग (2 विकेट, 47 रन) ने भारतीय बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा। गेंदबाजी के अनुकूल हालात में भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और केवल करुण नायर ही ऐसे बल्लेबाज दिखे जो इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने डटकर खड़े रहे।

भारत की कमजोर शुरुआत, मध्यक्रम भी अस्थिर

मैच की शुरुआत से ही भारतीय टीम दबाव में रही। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने सुबह के सत्र में अपने सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (02) और केएल राहुल (14) के विकेट सस्ते में गंवा दिए। शुभमन गिल (21) अच्छी लय में दिखे लेकिन गैर जरूरी रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए। साई सुदर्शन (38) भी लय में दिख रहे थे लेकिन टंग की बेहतरीन आउटस्विंग गेंद पर विकेटकीपर जेमी स्मिथ को कैच दे बैठे।

रवींद्र जडेजा (09) भी जल्दी पवेलियन लौटे, जिन्हें टंग ने स्मिथ के हाथों कैच कराकर भारत को पांचवां झटका दिया। ध्रुव जुरेल (19) ने कुछ अच्छे शॉट खेले लेकिन एटकिंसन की गेंद पर दूसरी स्लिप में हैरी ब्रूक को कैच थमा बैठे।

करुण और सुंदर ने दिखाई संयम और साहस

जब भारत का स्कोर 153 पर छह विकेट था, तब ऐसा लग रहा था कि टीम 200 के भीतर सिमट जाएगी। लेकिन करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर ने धैर्य और समझदारी से बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ मोर्चा संभाला। नायर ने 89 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और सुंदर ने उनका अच्छा साथ दिया।

नायर ने जैकब बेथेल की गेंद पर दो रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को 200 रन के पार पहुंचाया। यह साझेदारी भारत के लिए उस समय आई जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।

Leave a comment