Columbus

माता वैष्णो देवी यात्रा 18 दिन की रुकावट के बाद 14 सितंबर से फिर शुरू, श्रद्धालु कटरा से यात्रा कर सकेंगे

माता वैष्णो देवी यात्रा 18 दिन की रुकावट के बाद 14 सितंबर से फिर शुरू, श्रद्धालु कटरा से यात्रा कर सकेंगे

श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा 18 दिनों से स्थगित थी। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने बताया कि मौसम अनुकूल रहने पर यात्रा 14 सितंबर से फिर से शुरू होगी। यात्रा स्थगित होने का कारण त्रिकुटा पहाड़ियों में 26 अगस्त को हुए भूस्खलन हादसे से जुड़ा है।

Mata Vaishno Devi Yatra Resumed: श्री माता वैष्णो देवी की तीर्थयात्रा 14 सितंबर (रविवार) से फिर से शुरू होगी। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित मंदिर में यात्रा 26 अगस्त को त्रिकुटा पहाड़ियों में भूस्खलन और बादल फटने के कारण 18 दिन के लिए स्थगित थी। श्राइन बोर्ड ने कहा कि यात्रा तभी शुरू होगी जब मौसम की स्थिति अनुकूल रहे और ट्रैक सुरक्षित हो। इस यात्रा में हजारों तीर्थयात्री शामिल होते हैं जो मंदिर दर्शन और श्रद्धा के लिए पहुंचते हैं।

मंदिर में पूजा जारी, रास्ता भी मरम्मत के बाद तैयार

भूस्खलन के बावजूद वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की आस्था कायम है। गुफा मंदिर तक जाने वाले रास्ते पर अधिकांश मरम्मत कार्य अब संपन्न हो चुका है। जम्मू-कश्मीर ने हाल के हफ्तों में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदाओं का सामना किया, जिसने कई घरों को नुकसान पहुंचाया और कई जानें लीं।

वैष्णो देवी यात्रा अस्थायी रूप से रोक दी गई थी, जिसके चलते कटरा बेस कैंप पूरी तरह सुनसान दिखाई दिया। इसके बावजूद, ‘दर्शनी ड्योढ़ी’ पर कुछ श्रद्धालु अपनी आस्था के अनुसार पूजा-अर्चना करते रहे। यात्रा स्थगित रहने के बावजूद मंदिर नियमित रूप से खुले रखा गया और पुजारियों ने रोजाना प्रार्थना और अनुष्ठान कर श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक माहौल बनाए रखा।

स्कूल और हाईवे फिर से खुले

जम्मू संभाग में बुधवार, 10 सितंबर से स्कूल दोबारा खोल दिए गए। पिछले पंद्रह दिनों से भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से स्कूल बंद थे। अब बच्चों की पढ़ाई फिर से शुरू हो गई है और अभिभावकों को भी राहत मिली है।

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे भी 9 दिन बंद रहने के बाद बुधवार को ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया। यह 270 किलोमीटर लंबा हाईवे कश्मीर को बाकी देश से जोड़ने वाली एकमात्र ऑल-वेदर रोड है। पहले इसे 30 अगस्त को खोला गया था, लेकिन बाढ़ और भूस्खलन की वजह से फिर से बंद करना पड़ा था।

हाल ही में आई बाढ़ और भूस्खलन से जम्मू-कश्मीर की लगभग 12,000 किलोमीटर सड़कें खराब हो गई हैं। प्रशासन ने मरम्मत और राहत का काम तेजी से शुरू कर दिया है ताकि लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी जल्दी सामान्य हो सके।

Leave a comment