Columbus

मनीषा मौत मामला! CBI ने नर्सिंग कॉलेज संचालकों से आठ घंटे तक की पूछताछ

मनीषा मौत मामला! CBI ने नर्सिंग कॉलेज संचालकों से आठ घंटे तक की पूछताछ

भिवानी में मनीषा मौत मामले की जांच में CBI सक्रिय। नर्सिंग कॉलेज संचालकों से आठ घंटे तक पूछताछ की। सीसीटीवी और पोस्टमार्टम जांच जारी। परिवार ने कॉलेज पर संदेह जताया।

Haryana: भिवानी में शिक्षिका मनीषा की मौत का मामला अभी भी चर्चा में है। मामले की जांच सीबीआई कर रही है और अब तक कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। मंगलवार को सीबीआई टीम ने पहली बार नर्सिंग कॉलेज में जाकर कॉलेज संचालकों से पूछताछ की। इसके साथ ही टीम ने कॉलेज और आसपास के संस्थानों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की।

नर्सिंग कॉलेज पर पहली बार जांच

सीबीआई की टीम ने आइडियल नर्सिंग कॉलेज, आइडियल आईटीआई, आइडियल इंटरनेशनल स्कूल और आइडियल वेटरनरी कॉलेज का निरीक्षण किया। टीम ने कॉलेज के अंदर और आसपास की तस्वीरें लीं और वीडियो रिकॉर्ड की। संचालकों से करीब साढ़े आठ घंटे तक पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान कॉलेज में डायल 112 पुलिस टीम भी बुलाई गई, जो कुछ समय रुकने के बाद चली गई।

ढिगावा मंडी में जांच

सीबीआई की दो सदस्यीय टीम ढिगावा मंडी भी पहुंची। वहां स्थित दो लाइब्रेरी की जांच-पड़ताल की गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। टीम ने यह सुनिश्चित किया कि घटनास्थल और आसपास के इलाके की हर महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज हो।

मनीषा की लापता होने की घटना

मनीषा 11 अगस्त को अपने प्ले स्कूल में पढ़ाने गई थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। उसके परिवार ने काफी खोजबीन की और पुलिस को सूचना दी। 12 अगस्त को पुलिस ने मनीषा की गुमशुदगी का केस दर्ज किया। 13 अगस्त को उसका शव सिंघानी गांव में नहर किनारे मिला। शव पर गले की चोट के निशान देखकर परिवार ने हत्या का आरोप लगाया।

पोस्टमार्टम और परीक्षण

नागरिक अस्पताल में चिकित्सकों के बोर्ड ने मनीषा का पोस्टमार्टम किया। परंतु परिवार ने शव लेने से इनकार कर दिया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। इसके बाद PGI रोहतक में दोबारा पोस्टमार्टम कराया गया। जांच में यह भी सामने आया कि मनीषा के शरीर में जहरीला पदार्थ पाया गया।

सीबीआई जांच जारी

मनीषा का अंतिम संस्कार 21 अगस्त को गांव में किया गया। इस बीच परिवार ने AIIMS दिल्ली में पोस्टमार्टम और CBI जांच की मांग की। प्रदेश सरकार ने दोनों मांगें मान ली। 3 सितंबर से सीबीआई टीम इंस्पेक्टर विवेक के नेतृत्व में भिवानी में मामले की जांच कर रही है।

संजय कुमार के सवाल

मनीषा के पिता संजय कुमार लगातार नर्सिंग कॉलेज पर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि अब तक कॉलेज संचालकों ने मामले में पूरी सहयोगिता नहीं दिखाई। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो सीसीटीवी दिखाई और न ही सही समय पर उनसे मुलाकात की। पिता का संदेह है कि कॉलेज से जुड़ी कोई जानकारी छुपाई जा रही है।

Leave a comment